Pretty MIke: इन दिनों एक शख्स बड़ा सुर्खियों में है, जहां एक तरफ पत्नी के बारे में कई भ्रांतियां फैली हुई हैं कि पत्नी जीना मुश्किल कर देती है, पत्नी फ्रीडम छीन लेती है, पत्नी हर बात पर बहस करती है और अंत में सुननी भी उन्हीं की पड़ती है.
लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा शख्स छाया है जो एक दो या तीन नहीं बल्कि छह पत्नियों के साथ जिंदगी बिता रहा है और वो भी चीयरफुल और बिंदास अंदाज में. उसके ठाठ बाट देखकर लगता ही नहीं कि उससे घर में डिमांड और बहसबाजी करने वाले आधे दर्जन बीवियां हैं.
इतना ही नहीं, यह शख्स बहुत जल्द सभी पत्नियों के बच्चों का बाप बनने वाला है, जी हां प्रीटी माइक (Pretty Mike) नाम का यह रॉयल शख्स हाल ही में 6 गर्भवती महिलाओं के साथ अपने दोस्त की शादी में पंहुचा था, यूं तो दोस्त की शादी में अलग चमकना व दिखना किसे पसंद नहीं लेकिन जिस तरह से प्रीटी माइक ने आकर्षण का केंद्र बनकर महफिल लूटी, वह देखने लायक थी.
बताया जाता है कि प्रीटी माइक किसी नाईट क्लब का मालिक है, शादी में पहुंचने के बाद वह दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. उनके उपर बहुत से MEMES आदि भी बन रहे हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट वैरीफाईड है.
सोशल मीडिया पर उनके बारे में काफी चर्चा हो रही है, 6 बीवियों के अलावा प्रीटी माइक की पर्सनालिटी व सेंस ऑफ ड्रेसिंग भी खासा चर्चा में है. वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं प्रीटी ने पिंक सूट व हाईनेक पहनी है जबकि सभी पत्नियों ने एक ही तरह की सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी है.
