Russian Mother married to stepson: दुनिया के सभी रिश्तों में मां का दर्जा सबसे उपर माना जाता है, भगवान के तुल्य या उससे भी ऊंचा मां का रिश्ता कहलाता है. लेकिन रूस की एक महिला ने इस रिश्ते की जो परिभाषा बदली है उससे सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा का फूट रहा है.
मरीना बॉमशेवा (Marina Balmasheva) नाम की यह महिला जब 22 साल की थी तब उसका सौतेला बेटा व्लादिमीर (Vladimir) मात्र 7 वर्ष का था, तबसे उसने इसे पाला पोसा और एक मां की तरह ही उसकी सारी जरूरतें पूरी की लेकिन जैसे ही वह 20 साल का होता है, उनके रिश्ते ने ऐसा मोड़ लिया जो दुनिया के किसी भी शख्स को पसंद नहीं आ रहा है.
13 साल पहले हुई थी मरीना की शादी
13 साल पहले, 22 वर्षीय मरीना ने 32 वर्षीय तलाकशुदा अलेक्सेय शवयरीन (Alexey) से शादी की थी, उस वक्त अलेक्सेय 2 बच्चों का बाप था बड़ा बेटा व्लादिमीर उस वक्त महज 7 साल था, जो आज सौतेली मां का पति बन चुका है और बहुत जल्द उनका भी बेबी होने वाला है.
3 साल पहले अलेक्सेय को पत्नी मरीना और बेटे व्लादिमीर के बीच नाजायज संबंधों के बारे में पता चल जाता है, नतीजा यह होता है कि वे दोनों तलाक का फैसला करते हैं. आज 45 वर्षीय अलेक्सेय को छोड़कर मरीना, व्लादिमीर के साथ शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं उनके छोटे छोटे बच्चे हैं, ये बच्चे अलेक्सेय-मरीना ने गोद लिए थे, अब इनके भी पिता अलेक्सेय के साथ व्लादिमीर हो चुके हैं.
वेट लॉस की जर्नी रही है प्रेणादायक
तस्वीरों और मरीना के सोशल मीडिया अकाउंट से आपको अंदाजा हो जाएगा कि अलेक्सेय और मरीना ने अपने वजन घटाने को लेकर लंबी यात्रा तय की है, आज जब मरीना फिट और फाइन हो गई तो उन्होंने सौतेले बेटे को ही अपने बच्चे का बाप बनाने का फैलसा किया. वैसे मरीना की मानें तो वह तलाक के बाद अपने सौतेले बेटे व्लादिमीर के साथ रिश्ते में आई.
एक तरफ लोग इस औरत को अनाब सनाब बोल रहे हैं, उस पर आरोप है कि उसने बच्चे की परिवरिश अपने स्वार्थ के लिए की है, साथ ही एक मां के रिश्ते को भी कलंकित किया है. वहीं इस महिला ने इन्स्टा पर अपनी पूरी जर्नी को बयां करते हुए इसे सही ठहराने की वकालत की है.
मोटापे को मात देकर हो चुकी हैं फिट
