Sumona Chakravarti Hot Photos: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना ने बिकिनी फोटो से मचाया तहलका, देखिए तस्वीरें.
इंडिया के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ से बड़ी पहचान बना चुकी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) आजकल हॉलीडेज का लुत्फ उठा रही हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर हॉट बिकिनी फोटो शेयर की तो फैंस थोड़ा क्रेजी हो गए.
सुमोना, आजकल वाटर बेबी बनी हुई हैं, समुद्री लहरों व स्विमिंग पुलों में बिकिनी में उतरकर वह वेकेशन का आनंद ले रही हैं. शो से थोड़ा वक्त निकालकर फुकेट (Phuket), थाईलैंड (Thailand) में वेकेशन एंजॉय करने पहुंची सुमोना ने दोस्तों के साथ पिक्स शेयर की हैं.
आपको बता दें कपिल शर्मा के शो में उनके वाइफ का किरदार उन्होंने इतना बखूबी व चुलबुले तरीके से निभाया कि जिससे उनका एक अलग फैन बेस तैयार हो गया. इंस्टा और ट्विटर पर खासा एक्टिव रहकर वह फैंस के साथ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इससे पहले उन्होंने इंडिया में भी हॉलीडेज का लुत्फ उठाया था, गोवा बीच से लाल बिकिनी में तस्वीर शेयर कर वह सुर्ख़ियों में नजर आई थी. चुलबुली वाइफ के किरदार से बाहर निकल कर जब उन्होंने बोल्डनेस शो की तो फैंस हैरान हो पड़े थे. थाईलैंड की यह ताज़ी फोटो फोटो और भी सेंसेशनल है.
तस्वीर में आप देख सकते हैं, वह रियल लाइफ में बहुत स्टाइलिश हैं. पैर पर उन्होंने टैटू भी गुदवाया है.
ताजी तस्वीरों में आप देख सकते हैं, वह पर्पल कलर की साड़ी में बारिश का लुत्फ उठा रही हैं.
