Bollywood actress viral video: मुंबई में बारिश से बुरा हाल लेकिन एक्ट्रेस ने दिखाए हॉट डांस मूव्स, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल.
जहां एक तरफ मुंबई की सड़कों पर पानी भर रहा है तो कुछ लोग बालकनी से इसका लुत्फ उठाकर मस्ती कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मुंबई में भारी बारिश है, सेलेब्रिटीज भी सड़कों पर फंसते नजर आए
ऐसे समय में बालकनी से बारिश का आनंद ले रही श्रिया सरन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिंदी और साउथ इंडियन सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस श्रिया, 36 साल की उम्र में भी फिट एंड हॉट दिखती है.
आपको बता दें श्रिया सरन (Shriya Saran) का ये वीडियो मुंबई नहीं बार्सिलोना का है. पति आंद्रेई कोशेव (Andrei Koscheev) के साथ विदेश में छुट्टियां बिता रही श्रिया ने फैंस के लिए जबरदस्त डांस मूव्स वाली वीडियो शेयर की है.
रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ ‘शिवाजी: द बॉस’ में लीड रोल कर चुकीं श्रिया सरन बॉलीवुड फिल्मों से भी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग सेट कर चुकी हैं. अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में उन्होंने अजय की वाइफ का रोल प्ले किया था.
सोशल मीडिया पर वह खासा एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन जब भी पोस्ट शेयर करती हैं तो उनकी खूबसूरती और फिटनेस के कायल फैंस ढेर सारे कमैंट्स करते हैं, बारिश का आनंद ले रही श्रिया की लेटेस्ट वीडियो को लगभग 7 लाख लोग देख चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/B2KMZwNlcOx/?utm_source=ig_web_copy_link
इससे पहले भी वह हॉलीडेज की वीडियो शेयर कर चुकी हैं, देखिए उनके डांस मूव्स:
https://www.instagram.com/p/B18zLB0FGo-/?utm_source=ig_web_copy_link
साउथ इंडिया की सुपरस्टार श्रिया फिल्मों से ज्यादा आजकल निजी लाइफ में बिजी रहती हैं.