Bihar: विधायक अनंत सिंह के दुश्मन विवेका पहलवान के भतीजे ने लहराई AK-47, वायरल वीडियो पर जांच शुरू, पुलिस ने देर रात तक की छापेमारी.
कुछ लोगों का हत्यारों के साथ खेलने का शौक भी अजीब होता है, हाल ही में उत्तराखंड से बीजेपी दबंग नेता चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह तमंचे पर डिस्को करते हुए नजर आए थे. स्वयं पार्टी ने उनकी कड़ी निंदा की थी.
15 अगस्त पर ध्वजारोहण के बाद यूपी के बस्ती से रुधौली थाना क्षेत्र से हनुमानगंज बाजार में स्थित इंटर कॉलेज में स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद रशीद व सहायक अध्यापक लालचंद को लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते हुए पाया गया.
ऐसे कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, शादी ब्याह में तो लोगों का बंदूकों के साथ खेलना आम बात है लेकिन पिछले कुछ दिनों तक एक बर्थडे पार्टी में फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा था.
हत्यारों के साथ इस तरह दिखावा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अब बात करते हैं ताजा वायरल वीडियो की जहां तीन युवक दोनों हाथों में AK-47 लहराते हुए नजर आ रहे हैं.
यह घटना है बिहार के पटना की जहां बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनका कट्टर दुश्मन समझे जाने वाला विवेका पहलवान के इलाके की.
विधायक के समर्थकों से सवाल उठाया है कि विधायक साहब के यहां पुलिस छापेमारी को बेताब रहती है लेकिन जो बंदूक लहरा रहा है वह विवेका का खास रिश्तेदार है.
आपको बता दें एके-47 रखने के मामले में अनंत सिंह बेउर जेल में बंद हैं, दो दिनों के लिए उन्हें रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. वहीं विधायक के समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा क्या विवेका के लोगों पर उन्हें एके-47 नजर नहीं आती.