Krishna Shroff hot pics with boyfriend: न्यू इयर 2020 के ओकेजन पर ही सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता पब्लिक किया था और कई बेहतरीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया.
साल 2019 में अफवाह फैली कि दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krisha Shroff) ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है, दोनों का रिश्ता काफी ओपन हो चुका है. बॉयफ्रेंड व बास्केटबॉल प्लेयर इबन ह्याम्स (Eban Hyams) ने उन्हें एक इंस्टा पोस्ट के कमेंट में वाइफी कहकर भी पुकारा था.
कृष्णा श्रॉफ, भाई टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के दोस्त व बास्केटबॉल प्लेयर इबन ह्याम्स (Eban Hyams) को कई महीनों से डेट कर रही थी लेकिन 14 नंवबर को उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा कर डाला. उन्होंने फैन पेजेज से गुजारिश की उन्हें Eban के साथ टैग नहीं करें क्योंकि उनका ब्रेकअप हो चुका है, जबकि उनकी शादी की बातें चल रही थी.
दोनों की रोमांटिक फोटो इंस्टा पर से वायरल हो रही थी, न्यू इयर 2020 सेलिब्रेशन के लिए साथ वक्त बिताते हुए दोनों एक-दूजे बहुत डूबे नजर आ रहे थे. आपको बता दें कृष्णा श्रॉफ जरूर एक फेमस स्टार किड हैं लेकिन उन्हें एक्टिंग का बिल्कुल भी शौक नहीं, हां फ्यूचर में फिल्ममेकिंग में हाथ आजमाते हुए जरूर नजर आएंगी, फिलहाल वह सुपरस्टार भाई टाइगर श्रॉफ के साथ फिटनेस सेंटर चलाती हैं.
कृष्णा श्रॉफ बेहद बोल्ड और फिट हैं, इंस्टा पर वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं. विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ उनकी तस्वीरें चर्चाओं में थी जो अब वह डिलीट कर चुकी हैं, बिकिनी तस्वीरों के लिए वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी काफी हो रही हैं लेकिन वह ट्रोलर्स को अवॉयड करती हैं.


https://www.instagram.com/p/B_rker2A6rI/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B6sNxJ-AHwj/?utm_source=ig_web_copy_link
कृष्णा श्रॉफ की बोल्डनेस:
https://www.instagram.com/p/Bkz64QUH7Xn/?utm_source=ig_web_copy_link