Viral: वैलेंटाइन वीक का आज आखिरी दिन है, वैवाहिक कपल व अविवाहित कपल हर दिन को यादगार मना रहे हैं. कपल, रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाकर क्वैलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं लेकिन दिल्ली मेट्रो कपल के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे है और मेट्रो उनका लव डेस्टिनेशन.
सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकतें करना कोई दिल्ली के युवाओं से सीखे, आए दिन मेट्रो की वायरल विडियो सोशल मीडिया यूजर्स को अग्रेस्सिव करते हैं. वैलेंटाइन वीक में वायरल हुई यह विडियो पुरानी विडियो से एकदम अलग है, यहां कपल ने खाली मेट्रो तो देखी लेकिन CCTV कैमरों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.
मेट्रो में बैठे कपल, एक दूजे को KISS कर रहे हैं, जैसे ही गर्लफ्रेंड का स्टेशन आता है वह जाने के लिए दरवाजे पर जाती है, बॉयफ्रेंड भी पीछे से फिल्मी अंदाज में उसे kiss करता है और वापस बैठ जाता है. सोशल मीडिया पर यूजर इस विडियो को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का बता रहे हैं, हालांकि इस विडियो के बारे में कोई खबर स्पष्ट नहीं है.
आपको बता दें इस तरह की kissing video का वायरल होना आम बात हो गया है. दिल्ली मेट्रो के विडियोज जब भी वायरल होती हैं, यूजर्स मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक्शन की मांग करते हैं. कमेंट्स में लोग कहते हैं कि दिल्लीवालो सुधर जाओ, सरकार से सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह अश्लील हरकत करना वाकई बेशर्मी है.
इससे पहले वायरल विडियो के दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा अनजान कपल के खिलाफ आजादपुर पुलिस स्टेशन (Azadpur Police Station) में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी. अब देखना होगा इस विडियो के खिलाफ कुछ कार्रवाई होती है या नहीं.
