Viral Police: पिछले साल दो ट्रैफिक पुलिसवाले अपनी ड्यूटी करते हुए बहुत मशहूर हुए, डांस करते हुए ये रियल हीरो जिस तरह ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं इसका कोई जवाब नहीं. अब बांसुरी वाला हेड कांस्टेबल बटोर रहा है सोशल मीडिया पर वाह वाही.
हेड कांस्टेबल चंद्रकांत एस हुतागी (Chandrakant S Hutagi) कर्नाटक के हुबली पुलिस स्टेशन पर तैनात हैं, स्कूल टाइम से ही उन्हें बांसुरी बजाने का शौक है और अब यह शौक पुलिस स्टेशन तक पहुँच चुका है.
कांस्टेबल की लम्बी लाठी पर ही उन्होंने बांसुरी का ढांचा फिट करवाया है, जरुरत के हिसाब से यह लाठी का काम करती हैं जबकि वह इसे अपना मधुर संगीत यंत्र बांसुरी मानते हैं.
ANI द्वारा उनकी विडियो शेयर की गयी है जिसमें वह सुरीली बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं, यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की है कोई उनकी कला को प्रणाम करता है तो कोई उनसे सवाल करता है कि चंद्रकांत जी किस लाइन में आ गये आप.
#WATCH Karnataka: Chandrakant S Hutagi, Head Constable from Hubli Rural Police station plays flute, he converted from his fiber baton. Hutagi says, "Playing flute has been my hobby since High School…I use it for both purposes now, maintaining law&order as well as playing flute" pic.twitter.com/CaX6yyWUu1
— ANI (@ANI) May 29, 2019
बात करते हैं इससे पहले पोपुलर हुए डांसिंग ट्रैफिक पुलिस की. इंदौर के रंजित सिंह और ओडिशा के प्रताप चन्द्र खंडवाल ने माईकल जैक्सन वाली वाक कर पिछले साल खूब सुर्खियाँ बटोरी थी.

ट्रैफिक पुलिस रंजित सिंह (Ranjeet Singh) रातों रात देशभर में मशहूर हो गये थे, इंदौर जैसे बड़े शहर के रेडलाइट को कंट्रोल करते हुए रंजित की मूनवाक चर्चा का विषय बन गयी थी.
मीडिया को दिए इंटरव्यू में वह कहते हैं कि लोग उन्हें नचैया कहते हैं लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता, एक दोस्त के एक्सीडेंट के बाद उन्होंने अपने अंदर के डांस को इस तरह जॉब के साथ कनेक्ट किया.
ये हैं ओडिशा के प्रताप:
#WATCH: Pratap Chandra Khandwal, a 33-year-old home guard who is currently deployed as traffic police personnel in #Odisha's Bhubaneswar controls traffic by his dance moves. pic.twitter.com/BniV7svk6M
— ANI (@ANI) September 11, 2018