Pop Singer Oops Moment Video: स्टेज पर लाइव परफॉरमेंस दे रही पॉप गायिका अचानक हुई Oops मूमेंट का शिकार, देखिए किस तरह संभाला खुद को.
यूं तो सेलिब्रिटीज घर से निकलते ही बड़ी सावधानी व तैयारी के साथ निकलते हैं क्योंकि कब कैमरा उनके सामने आ जाए कोई नहीं जानता, लेकिन आखिरकार हैं वो भी इंसान ही, कई बार उन्हें oops मूमेंट (Oops Moment) का शिकार होना पड़ता है.
ऐसा ही कुछ हुआ जानी मानी पॉप गायिका एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) के साथ जो स्टेज पर चहलकदमी करते करते लुड़कने लगी, भला हो स्टेज पर खड़े डांसर का जो उन्हें तुरंत पकड़ लेता है और उन्हें गिरने से बचा लेता है.
अचानक बैलेंस बिगड़ने की वजह एरियाना ग्रांडे के हील्स (Heels) रहे, हालांकि हील्स में चलने की उन्हें प्रैक्टिस तो काफी होगी लेकिन स्टेज पर सुर में चल रही गायिका खुद को संभाल नहीं पाई. फैंस अपने स्टार्स की हर बात नोटिस करते हैं, कुछ भी उपर नीचे लगे तो आजकल तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो जाता है.
सेलिब्रिटीज के कपड़ो और रैंप या स्टेज पर गिरने का किस्सा कोई नया नहीं है, ऐसा कई बार हो चुका है कि मशहूर स्टार Oops Moments की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. 26 वर्षीय ग्रैमी अवार्ड विनर पॉप सिंगर एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
आपको बता दें यंग स्टार सिंगर आजकल स्वेटनर टूर (Sweetener tour) नाम के सिंगिंग टूर की वजह से भ्रमण कर रही हैं. इसके दौरान ही उनके साथ हादसा होते होते टला, एक तरफ उनकी ऊंची हील, और जमीन से ऊंचाई पर टेबल वाले स्टेज पर वह चल रही थी, बड़ी खूबसूरती से संभलते हुए उन्होंने दोबारा गाना शुरू कर दिया. एक बार के लिए इसे देख के लगता है वह म्यूजिक के साथ तालमेल बैठा रही हैं.
— ♡s♡ (@shellsmedia) November 25, 2019