Amrapali Dubey Hot Dance Video: आम्रपाली दुबे ने साड़ी पहनकर भोजपुरी गाने पर किया हॉट डांस, सोशल मीडिया पर तेजी से फैली विडियो.
अंतरा बिस्वास (Antara Biswas) आका मोनालिसा (Monalisa) के बाद एक और भोजपुरी अदाकारा की अदाओं ने सोशल मीडिया पर वाह वाही बटोर डाली है, आम्रपाली दुबे भी मोनालिसा से कम नहीं, दोनों ही एक्ट्रेस अपने डांस और एक्टिंग के लिए देशभर में मशहूर हैं.
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ के साथ दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) खासा एक्टिव रहती हैं, हाल ही में उन्होंने अपना डांस मीडिया पोस्ट किया है जिसे देखकर फैन्स पागल हो गए.
साड़ी लवर के कैप्शन के साथ उन्होंने हॉटनेस वाली स्माइली डाली है, डांस विडियो में कमर लचकाती आम्रपाली बेहद हॉट लग रही हैं. आम्रपाली दुबे अक्सर डांस विडियो और फिटनेस विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
हाल ही में उन्होंने व्हाइट सूट पहने पंजाबी गाने पर डांस किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन डाला था कि जब वी मेट से करीना कपूर का डायलाग ‘सीखनी हूँ मैं भटिंडा की’ उन्हें पसंद है.
चांदनी सिंह के मशहूर गाने ‘सड़िया जब हम पेनी’ पर आम्रपाली ने फैन्स के लिए विडियो शेयर किया है, ग्रीन साड़ी में वह खूबसूरती की मिशाल लग रही हैं.
आम्रपाली का साड़ी वाला डांस:
https://www.instagram.com/p/B0qyltjnoG9/?utm_source=ig_web_copy_link
यह टिकटॉक विडियो उन्होंने इन्स्टा पर शेयर किया था:
https://www.instagram.com/p/B0NLciBnZU3/?utm_source=ig_web_copy_link
आम्रपाली दुबे बहुत जल्द भोजपुरी फिल्म लल्लू की लैला में सुपरस्टार निरहुआ के साथ में रोमांस करते हुए नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज हुए पवन सिंह के नए सोंग बोल बम गाने में वह उनके साथ नजर आई थी.