Bigg Boss 14: बिग बॉस सीजन 14, दर्शकों को खासा प्रभावित नहीं कर पाया, इंडियन आइडियल सीजन फर्स्ट के रनर अप रहे राहुल वैद्य शुरुवात में इम्प्रेस करने में कामयाब रहे लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ा टास्क में वह बहुत लापरवाह नजर आने लगे, शायद तभी उन्हें बिग बॉस के फैंस ने नकार दिया.
शो के अंतिम दिनों में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जैस्मिन को छोड़कर सभी के आंखों को खटकने लगे, निक्की तंबोली जो शुरुवात में उनकी दोस्त बन चुकी थी, उनसे इतना इर्रीटेट हो गई कि पर्सनल लाइफ के बारे में बताने लगी, निक्की ने खुलासा किया कि राहुल वैद्य, लड़कियों से फ्लर्ट करते हैं, उनके पीआर को गंदे गंदे मेसेज कर चुके हैं.
शो बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है टास्क व कंटेंट के चलते तो नहीं लेकिन वोटों के आधार पर दोनों ही फेमस कंटेस्टेंट राहुल वैद्य व निक्की तंबोली शो से बाहर हो चुके हैं. इस तरह एजाज खान, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक व जैस्मिन भसीन शो के टॉप 4 फाइनलिस्ट बन चुके हैं.
जैसा कि शो के होस्ट व सुपरस्टार सलमान खान ने 2 हफ्ते पहले ऐलान किया था कि फिनाले में 4 प्रतिभागी पहुचंगे, शायद वह क्षण अब दूर नहीं. द खबरी नामक ट्विटर हैंडल की मानें तो शो के विनर हकदार माने जाने वाले स्ट्रोंग कंटेस्टेंट राहुल वैद्य व निक्की तंबोली शो से बाहर हो चुके, ट्विटर पर आप देख सकते हैं. फैन्स इस बात से हैरान हैं कि जैस्मिन जो पूरे सीजन रोती रही, शो में अभी भी बनी हैं लेकिन राहुल व निक्की जैसे एंटरटेनर शो से बेदखल हो चुके हैं.
फिनाले वीक में बुरी तरह झगड़े पुराने दोस्त निक्की व राहुल क्या वाकई शो से बाहर हो चुके हैं, इस बात का यकीन कर पाना बिग बॉस के चाहने वालों के लिए हजम न होने वाली बात हो रही है.
EXCLUSIVE And Confirmed
After #NikkiTamboli now#RahulVaidya has been Eliminated from the House
Retweet if Shocked
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 5, 2020
