Niti Taylor Wedding: 2020 में भले ही कोरोना संक्रमण की वजह से शादियां टलती जा रही हों लेकिन कुछ लोग वक्त के साथ चलना चाहते हैं, कोरोना के थमने का इंतजार नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसका दौर लंबा नजर आ रहा है.
आज की तारीख में मशहूर अदाकारा काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने अचानक शादी की खबरों से चौंका दिया तो अब मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने तो सीधा तस्वीरों से ही वाकिफ कराया कि वह परिणय सूत्र में बंध चुकी हैं. सोशल मीडिया पर खूबसूरत जोड़े में सजी दुल्हन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
आर्मी ऑफिसर है दूल्हा
भारतीय टीवी धारावाहिक एक्ट्रेस ने 25 वर्ष की उम्र में शादी का फैसला लेकर हर किसी को सरप्राइज कर दिया है. नीति टेलर (Niti Taylor) के पति परीक्षित बावा (Parikshit Bawa) एक आर्मी ऑफिसर हैं. दोनों की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर ली हैं क्योंकि दोनों की जोड़ी बेहद नायाब जम रही है.
13 अगस्त 2020 को हुई शादी
फैंस को अब पता चल रहा है कि नीति टेलर और परीक्षित बावा दोनों 2 साल से रिलेशन में हैं, आपको जानकार और भी हैरानी होगी कि उनकी शादी 13 अगस्त को हो चुकी है, हालांकि कई फैंस ने बताया कि उन्हें लगा नीति की सगाई हो चुकी है लेकिन अब सोशल मीडिया पोस्ट देखा तो सरप्राइज मिल गया.
उन्होंने जानकारी दी कि उनकी शादी बेहद शांत व कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हुई थी जबकि महामारी के खत्म होते ही वे इसे बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं. आपको बता दें, उनकी शादी की प्लानिंग अक्टूबर अंत तक थी लेकिन उन्होंने देखा कि यह जल्द ही ठीक नहीं होने वाला तो पोस्टपोंड की जगह इसे प्रीपोंड कर दिया, अगले साल वे इसे सेलिब्रेट करेंगे.
शादी की विडियो शेयर करते हुए लिखा खास संदेश:
