Jasmin Bhasin’s Bigg Boss 14 Journey: बिग बॉस सीजन 14 की सबसे मशहूर कंटेस्टेंट की लिस्ट बनाई जाए तो जैस्मिन भसीन का नाम भी टॉप में शामिल होगा लेकिन अब वह शो में नहीं हैं, पिछले हफ्ते उनके बाहर होने की खबर ने शो के फैंस को चौंका दिया.
इसमें कोई दोराय नहीं कि 30 वर्षीय जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) पूरे सीजन में छाई रही लेकिन 100 दिन पूरे होने से पहले वह जनता के वोटों के अभाव के चलते शो से बाहर हो गई. बिग बॉस 14 को फ़ॉलो कर रहे दर्शकों की मानें तो रुबीना दिलैक, ऐजाज खान अली गोनी, राहुल वैद्य, जैस्मिन जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में थे.
खैर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन शो से बाहर हो चुकी हैं लेकिन पहचान बनाने में कामयाब रही हैं, आज ट्विटर पर #AskJasmin ट्रेंड कर रहा है. इस दौरान फैंस का जवाब देते हुए जैस्मिन ने बिग बॉस 14 का अनुभव साझा किया है, शो के होस्ट व बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बारे में वह कहती हैं ‘सलमान सर के लिए उनके दिल में बहुत प्यार और सम्मान है, उनके आंखों में आंसू देखकर दिल टूट गया था’.
वीकेंड पर प्रतिभागियों की क्लास लगाने वाले सलमान खान का भावुक अवतार वाकई चौंकाने वाला था, जैस्मिन को शो से बाहर करने में वह गमगीन नजर आए. वहीं फैंस ने अली गोनी (Aly Goni) से रिलेटेड सवाल बहुत पूछे हैं, शादी के बारे में वह कहती हैं अली व उनकी फैमिली इसपर अली के शो से बाहर आने के बाद डिस्कस करेंगे.
अली गोनी और जैस्मिन की केमिस्ट्री से साफ जाहिर होता दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर बहुत कुछ है, अली इन दिनों जैस्मिन को घर में बहुत मिस करते हैं. सलमान खान ने रविरार रात को उन्हें पुराने अंदाज में खेलने को कहा.
Aap sub ka pyar hi meri jeet hai ❤️ I have so much love & respect for Salman sir. He always treated me like a child & he understood me like no one ever understood me in that house. Seeing tears in his eyes broke my heart 💔 #AskJasmin @BeingSalmanKhan https://t.co/k8CGt321gC
— Jasmin bhasin (@jasminbhasin) January 12, 2021
शादी के सवाल पर बोली जैस्मिन:
Marriage is a very big decision to be taken by two people. Our families & I are waiting for @AlyGoni to come back and we will discuss it as a family 😊 https://t.co/QpPjWWVaEH
— Jasmin bhasin (@jasminbhasin) January 12, 2021
अली गोनी को मिस कर रही हैं जैस्मिन:
Our bundle of joy 🤍#BB14 #JBinBB #AbScenePaltega #BiggBoss14 #BiggBoss #BiggBoss2020 #Colors #JasminBhasin #BBlikeABoss #AlyGoni pic.twitter.com/voS3StBWbx
— Jasmin bhasin (@jasminbhasin) January 10, 2021
