Erica Fernandes: एरिका फ़र्नांडिस ने एक्टिंग करियर की शुरुवात साउथ इंडियन मूवीज से की लेकिन उन्हें टेलीविजन सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से’ वाह वाही लूटी. मात्र 27 की उम्र में उन्होंने अच्छा खासा नाम कमा लिया है, आजकल एकता कपूर का मशहूर सीरियल का सेकंड पार्ट कर रही हैं.
साल 2018 से ‘कसौटी जिंदगी के (Kasautii Zindagii Kay)’ का सीक्वल स्टार्ट हो गया था, एक दशक पहले एकता कपूर का यह सीरियल बेहद मशहूर हुआ करता था, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उस वक्त इस सीरियल में बहु का किरदार निभाया करती थी, मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने फर्स्ट पार्ट में प्रेणा का किरदार निभाया था.
इस पार्ट में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही एरिका जेनिफर फ़र्नांडिस (Erica Jennifer Fernandes), प्रेना शर्मा बासु बनी हैं. स्लिम ट्रिम फिटनेस की वजह से भी यह एक्ट्रेस टीवी पर छाई हुई हैं. वहीं सोनी टीवी पर उनका सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi)’ भी खूब पसंद किया जाता है.
टेलीविजन की एक्ट्रेस किसी भी मामले में बड़े परदे की एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं, मौनी रॉय और अंकिता लोखंडे जैसे मशहूर नामों ने तो अब बॉलीवुड में भी पहचान बना ली है. वहीं टीवी पर कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी है जो टीवी पर काम करके भी खूब सफल हैं और फिटनेस आइकॉन हैं.
इन दिनों एरिका फ़र्नांडिस (Erica Fernandes) भी सुर्ख़ियों में बनीं हुई हैं, यहां देखी इन्स्टा पर भी उन्हें लगभग 30 लाख लोग फ़ॉलो करते हैं, वह योग मैडिटेशन को फिट एंड फाइन रखती हैं:
https://www.instagram.com/p/CCa-L1uqKX2/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CCa4R05ql5E/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CCYopxKq5h0/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CASKtuYHfTD/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CAPkOoJnwCp/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B_ul5NMHZoY/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B_ttj8DlV-s/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-1xWm6Hy-r/?utm_source=ig_web_copy_link