Bigg Boss 14: इंडियन टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन आज रात से प्रसारित होने वाला है, प्रीमियर में दिखने वाले हैं 3 मशहूर एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स, उनकी धकामेदार परफॉरमेंस के बीच शुरू होगा लोकप्रिय शो, देखना होगा दुनिया बड़ा क्रिकेट लीग IPl इसे कितना प्रभावित करता है.
कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए, कंटेस्टेंट को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन होने के आदेश दिए गए हैं. लंबे वक्त से शो में शामिल होने वाले नामों के उपर चर्चा हो रही है, हाल ही में TikTok के विवादित स्टार आमिर सिद्दीकी (Aamir Siddiqui) को लेकर भी खूब सुर्खियां बनी हुई थी, वहीं फेमस यूट्यूबर कैरीमिनाटी का नाम भी चर्चा में रहा था लेकिन उन्होंने खबरों का खंडन किया.
खैर शो के बारे में अभी तक एक ही बात तय है कि बॉलीवुड के दबंग खान या कहें सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट के तौर पर वापसी कर रहे हैं, मास्क के साथ उनका लुक रिलीज हो चुका है. देखना होगा किस-किस फेमस चेहरे को शो (Bigg Boss 14) का ऑफर मिला है, आज 11 प्रतिभागी शो में धावा बोलेंगे जबकि 4 की एंट्री भविष्य में सरप्राइज होगी. 2006 से चलते आ रहा यह शो भले ही ट्रोल होता है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जब यह आता है तो बांकी टीवी शोज फ्लॉप हो जाते हैं.
बिग बॉस के पिछले सीजन की बात करें तो टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने जीत हांसिल की थी जबकि फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज (Asim Riaz), थर्ड शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जबकि इस शो से पहले उन्हें कम ही लोग जानते थे.
Bigg Boss 14 के संभावित प्रतिभागी
1- जान कुमार सानू
दिग्गज सिंगर कुमार सानु के बेटे जान कुमार सानु (Jaan Kumar Sanu) की एंट्री तय है, पिछले साल के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से वह शो में डोमिनेट करने के टिप्स भी ले चुके हैं, हालांकि उनकी एंट्री से विवाद भी उठने लगा था, फिर एक बार नेपोटिज्म के मुद्दे ने आग पकड़ी है. जान भी पिता की तरह गायकी में माहिर हैं.
2- जैस्मिन भसीन
इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) टशन-ए-इश्क नाम के सीरियल से खास पहचान बना चुकी हैं, दिल से दिल तक, नागिन जैसे सीरियल में भी वह काम कर चुकी हैं.
3- एजाज खान
एजाज खान (Eijaj Khan), भारतीय टीवी इंडस्ट्री के बहुत सीनियर एक्टर हैं, मशहूर टीवी सीरियल सास भी कभी बहु थी, कुसुम जैसे नाटकों में वह अहम रोल निभा चुके हैं.
4-राहुल वैद्य
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अपनी गायकी के लिए जाने जाते हैं, इंडियन आइडल के फर्स्ट सीजन में वह फर्स्ट रनरअप रहे थे जबकि अभिजीत सावंत ने शो जीता था.
5- नैना सिंह
स्प्लिट्सविला 10 की विनर नैना सिंह (Naina Singh) धारावाहिक कुमकुम भाग्य से भी फेमस हो चुकी हैं, सूत्रों की मानें तो उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट होने वाले शो बिग बॉस के सीरियल को बाय बाय कह दिया.
6- शारदुल पंडित
टीवी सीरियल बंदिस फेम एक्टर शारदुल पंडित (Shardul Pandit) ने लॉकडाउन में हुई तंग हाली का विडियो डाला था और चर्चा में आ गए थे, अब बिग बॉस 14 में धमाल करने वाले हैं.
7- निक्की तंबोली
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) तमिल तेलुगु फिल्मों में पदार्पण कर चुकी हैं, 24 वर्षीय यह अदाकारा बहुत जल्द बिग बॉस हाउस में जलवे बिखरते हुए नजर आएंगी.
8- सारा गुरपाल
इस साल भी पंजाबी लहजे से समां बंध सकता है, मॉडल व सिंगर सारा गुरपाल (Sara Gurpal) की एंट्री लगभग तय है.
9- निशांत सिंह मलकानी
गुड्डन तुमसे न हो पाएगा के मशहूर एक्टर निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani) अपनी लम्बाई व फिटनेस के लिए जाने जाते हैं.
10- पवित्रा पुनिया
कई रियलिटी शो में प्रतिभाग कर चुकी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) नागिन 3 के लिए भी जानी जाती हैं.
11- राधे मां आका सुखविंदर कौर
विवादित सेल्फ प्रोक्लेम्ड गॉड राधे मां (Radhe Maa) की कृपा होने वाली है, कलर्स टीवी ने उनकी एक झलक से हर किसी को चौंका दिया है.
12- अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक
पति पत्नी की जोड़ी अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) व रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भारतीय टीवी के मशहूर चेहरे हैं, अभिनव तो फिल्मों व वेब सीरीज में भी एंट्री कर चुके हैं.
13- शहजाद देओल
पंजाब मॉडल शहजाद देओल (Shehzad Deol) ऐस ऑफ स्पेस रियलिटी शो में रनर-अप रहे थे.
14- प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) भी ऐस ऑफ स्पेस में प्रतिभाग कर चुके हैं, फिटनेस के लिए उन्हें जाना जाता है, अब वह बिग बॉस 14 में जलवे बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं.
