Bigg Boss 13: आज दिनांक 27 नवंबर 2019 को पंजाब की खूबसूरत अदाकारा हिमांशी खुराना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. शायद उन्हें बिग बॉस के घर में अपना प्यार मिल गया, जी हां कश्मीर के आसिम रियाज जिस तरह उनपर जान छिड़क रहे हैं इससे साफ होता है दोनों की लव स्टोरी में ट्विस्ट जुरुर आएगा.
बिग बॉस के ताजे एपिसोड देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि आसिम रियाज (Asim Riaz) को हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के साथ प्यार हो गया है, ऐसे में आज हिमांशी के 28वें जन्मदिन पर कुछ दिलचस्प देखने को मिल सकता है.
जिस प्रतिभागी को दूसरे स्ट्रोंग प्रतिभागी के साथ लड़ते झगड़ते देखे जा रहा था वह आजकल रोमांस करते हुए चर्चे में आ रहा है. बिग बॉस की बर्थडे गर्ल को हालिया एपिसोड में गुलाबी रंग में शरमाते हुए देखा गया, क्योंकि कश्मीरी मॉडल असीम रियाज उनेक लिए अपनी विशेष भावनाओं को व्यक्त करते हैं.
आसिम कई बार हिमांशी के प्रति प्यार जताते हुए नजर आ चुके हैं. 27 वर्षीय एक्ट्रेस पर आसिम लट्टू होते हुए यह भी कहते नजर आते हैं कि, बिग बॉस के घर में केवल वो ही हैं जिसपर वह आँख बंद कर भरोसा कर सकते हैं.
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गई एक अन्य क्लिप में आसिम और हिमांशी बिस्तर में करीब और व्यक्तिगत दिखाई दे रहे हैं. उन्हें हाथ पकड़कर चुपचाप बातें करते देखा गया है. बिग बॉस के अन्य प्रतिभागियों में हिमांशी-असीम प्रेम एंगल को लेकर असहजता में देखी जा सकती है.
आसिम,हिमांशी के प्रति काफी प्रोटेक्टिव, केयरिंग और प्यार करने वाले इंसान नजर आ रहे हैं जिसने अपनी नई प्यारी भावनाओं के साथी गृहणियों को संकेत दिया है। जब वह घर में बीमार पड़ी, तब भी उसने उसकी देखभाल की थी.
https://www.instagram.com/p/B5Uf_-NpTCA/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B5UQeP4Ak3e/?utm_source=ig_web_copy_link