Abhinav Shukla: बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के पीछे हाथ धोकर पड़ने का फैसला इस कदर कर लिया है कि आब हद हो चुकी है, अभिनव की पत्नी रुबीना दिलैक ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है.
शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) हैं कि वह राखी को एंटरटेनर नंबर 1 मानते हैं, प्रोमो में भी वह अभिनव शुक्ला को यह कहकर फटकार लगा देते हैं कि उन्होंने ओवररियेक्ट किया है. अभिनव और पत्नी रुबीना का दर्द किसी को समझ आया है तो वह हैं फैंस, सोशल मीडिया पर आज अभिनव शुक्ला टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं और सलमान खान को फैंस लताड़ रहे हैं.
दरअसल, बिग बॉस 14 में अभिनव शुक्ला पर पहले तो अर्शी खान का दिल आया, वो जैसे तैसे शांत हुई तो राखी ने सारी हदें पार कर दी और अभिनव के नाम के टैटू भी लिखवा डाला. पत्नी रुबीना दिलैक इसे शुरुवात में एंटरटेनिंग समझती गई लेकिन पीछले एपिसोड में देखने को मिला कि राखी सावंत ने अभिनव का नाड़ा ही खींच डाला, जिसके बाद रुबीना का पारा चढ़ गया.
मजेदार बात यह है कि शो में सबसे ज्यादा एडल्ट कंटेंट दे रही कंटेस्टेंट राखी (Rakhi Sawant) को अभी मेकर्स रोक नहीं रहे हैं, उपर से होस्ट सलमान खान, अभिनव को लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसी प्रोमो पर अभिनव व रुबीना के सपोटर्स बुरी तरह बौखलाए हैं, प्रोमो में अभिनव शो छोड़ने की धमकी दे रहे हैं.
वह कह रहे हैं कि राखी की घिनौनी हरकत से उन्हें कोई फायदा पहुंच रहा है तो वह इसका फायदा नहीं लेना चाह रहे हैं. इस बात पर अभिनव के फैंस उनके साथ हैं, ट्विटर पर वह अभी इसी वजह से शीर्ष पर बने हैं.
Is #RakhiSawant being inappropriate or entertaining?
Find out what happens next by streaming the episode before TV & ad-free, only on #VootSelect.#BBLikeABoss #BB14OnVoot #BB14 #RubinaDilaik #AbhinavShukla pic.twitter.com/TDhUBuDfSY— Voot Select (@VootSelect) January 29, 2021
No one should cross the limit #AbhinavShukla he's a gentle guy kisiko abuse nehi karta gali nehi deta that doesn't mean koi kuch v karega! Jo v kahe rahe hai abhinav became popular because of rakhi they r highly mistaken! Feeling sorry for him 😔 #bb14
— Neelanjana Ghosal (@neela_neelu) January 30, 2021
#AbhinavShukla just remember this show doesn't deserve you. Being a woman I can understand what gaslighting feels like. My heart goes out for you. We as an audience failed you. We shouldn't have supported this bullshit in the first place. Stay Strong ❤
— Sukruta (@gracevictoriac) January 29, 2021
Hum aah bhi karte han tuh ho jaate han badnaam..
He breathes and get targeted for that too #AbhinavShukla 🥺💔 pic.twitter.com/1pFPFZgBbW— fudge. (@agirlnamedfajar) January 29, 2021
