Aashka Goradia viral video: मशहूर इंडियन टेलीविज़न स्टार आशका गोराडिया जबसे शादी के बंधन में बंधी हैं, आए दिन वह सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज फोटोज व विडियोज शेयर करती हैं.
34 वर्षीय आशका गोराडिया (Aashka Goradia), साल 2017 में विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध गयी थी, 3 दिसम्बर 2017 को उनका विवाह हिन्दू रीति रिवाज से हुआ जबकि इससे पहले 1 दिसम्बर को वह क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी के अनुसार परिणय सूत्र में बंध गए थे.
ब्रेंट गोबल (Brent Goble) से पहले वह टीवी एक्टर रोहित बक्शी के साथ लगभग 9-10 साल रिलेशन में रही थी, 2002 से टीवी पर एक्टिव एक्ट्रेस आशका, कुसुम, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ से लेकर नागिन व नागिन 2 में अहम किरदार निभा चुकी हैं. हालांकि शादी के बाद वह टीवी पर कम नजर आ रही हैं.
आपको बता दें आशका ने बिग बॉस 6 (Bigg Boss Season 6) में प्रतिभाग भी किया था. वह इंडियन टीवी की बेहद मशहूर एक्ट्रेस हैं, आजकल वह शादीशुदा जिंदगी में ज्यादा व्यस्त हैं. उनके पति अमेरिकन बिजनेसमैन व योग इंस्ट्रक्टर हैं, आशका ने भी उनकी लाइफस्टाइल अपना ली है.
दोनों का सोशल मीडिया एकाउंट्स देख कर साफ़ जाहिर होता है कि वे हैल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं, दोनों के बीच की चेमिस्टी फैंस द्वारा खूब पसंद की जाती है. मालदीव में छुट्टियां बिताने के दौरान दोनों ने फैंस को परफेक्ट गोल्स दिए हैं, जिस तरह के करतब ये जोड़ा परफॉर्म कर रहा है, फैंस को इसके लिए बड़ी प्रैक्टिस करनी होगी.
इस तरह के रोमांस से पहले होम वर्क जरुर करें फैंस:
परफेक्ट फिटनेस का नमूना पेश करती एक्ट्रेस:
यहां देखिए किस तरह फिटनेस क्रेज हैं एक्ट्रेस आशका गोराडिया में:
