Navjot Singh Sidhu to make comeback in TKSS, truth: नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे कपिल के शो में वापसी, जानिए अफवाह या सच.
देश के सबसे मशहूर कॉमेडी शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अगर किसी को सबसे ज्यादा मिस करते हैं तो वह हैं नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), दोनों के बीच कितना अच्छा तालमेल है और गहरा रिश्ता है किसी से छुपा नहीं है, ऐसे में फिर एक बार अफवाह तेज है कि सिद्धू शो में वापसी करने वाले हैं.
अक्सर कपिल शर्मा (Kapil Sharma), सिद्धू को याद करते रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने नवजोत सिद्धू की जिस अंदाज में मिमिक्री की है वह बेहद फनी और दिलचस्प है. उन्होंने कुर्ते पजामा के साथ पगड़ी भी सिद्धू स्टाइल में पहनी है.
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि, गुरु नवजोत सिंह सिद्धू शो में दमदार वापसी करने वाले हैं. लेकिन ऐसा अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन लगता यही है सिद्धू एक दिन शो में फिर से शेर-व-शायरी लेकर पहुंचेंगे.
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा सिद्धू के अंदाज में फनी सी शायरी करते हुए कहते हैं “मोहतर्मा अर्चना, तुम्हारे लिए दो लाइनें कहना चाहता हूं, मेरा लड़का मेरा लड़का मैं हू उसका बाप, पर मेरी कुर्सी छीन ली तुमने, तुमको लगेगा पाप, ठोको.” कपिल शर्मा के इस मजेदार वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस जरूर कयास लगा रहे हैं लेकिन सिद्धू अभी शो में वापसी नहीं कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B3Eb2hjAx4Q/?utm_source=ig_web_copy_link