Yuzvendra Chahal: इन दिनों दुबई, भारतीय सेलिब्रिटीज का फेवरेट होलीडेयिंग स्पॉट बना है. हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह दुबई से लौटे हैं, अब युजवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा ने दुबई से तस्वीरें साझा की हैं, उनकी शादी हाल ही में 22 दिसम्बर को हुई थी.
भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जादुई गेंदबाजी का जलवा सिर्फ मैदान तक सिमित नहीं रहा, बला की खूबसूरत धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से उन्होंने बीते मंगलवार को शादी कर ली है, वे दोनों एक दूजे को लम्बे वक्त से डेट कर रहे थे. धनश्री पेशे से एक डेंटिस्ट हैं लेकिन बेहतरीन डांस की वजह से वह एक सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताजे दौर का हिस्सा रहे चहल टेस्ट में नहीं हैं, इस बीच इंडिया लौट कर उन्होंने नई जिंदगी को वेलकम कहा. लांगटाइम गर्लफ्रेंड धनश्री के साथ वह हमेशा के लिए एक हो चुके हैं, शादी के बाद वे दुबई पहुंचे हैं जहां उन्होंने आईपीएल खेला था, पत्नी भी इस बीच दुबई पहुंची थी. शायद दोनों को ये जगह भा गई.
धनाश्री ने सोशल मीडिया पर पति के साथ तस्वीरें साझा की हैं, चूड़ा-मेहंदी में नई नवेली दुल्हन धनश्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. युजवेन्द्र चहल के फंकी लुक के साथ दोनों की जोड़ी लाजवाब जच रही है. इसी साल अगस्त में दोनों की सगाई हुई थी, वहीं चहल के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए 54 एकदिवसीय मैच व 45 टी20 खेल चुके हैं.
लिमिटेड ओवर्स में सफलता पाने वाले चहल अभी तक टेस्ट से पदार्पण नहीं कर पाए हैं. बहरहाल इन दिनों वह अपने नए वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे हैं, यहां देखिए कुछ खास ताज़ी तस्वीरें:
View this post on Instagram
शादी के दिन हुई थी फूलों की बारिश:
View this post on Instagram