Virat Kohli said this about rift rumours with Rohit Sharma: रोहित शर्मा से मनमुटाव वाली अफवाह को लेकर आया कैप्टेन कोहली का बयान, विंडीज दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया कई सवालों का जवाब.
पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के खिलाडियों के निजी संबंधों को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं, कैप्टेन विराट कोहली और वाईस कैप्टेन रोहित शर्मा के बारे में फेक न्यूज परोसने वालों को किंग कोहली ने दिया है करारा जवाब.
सोशल मीडिया वेबसाइट पर रोहित शर्मा ने विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा को अनफ़ॉलो क्या किया, न्यूज वेबसाइट ने तो इसे एक कोल्ड वॉर का रुख दे दिया. लेकिन विंडीज दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ने सारी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.
फेक न्यूज वालों को इशारा करते हुए कोहली कहते हैं हमें झूठ परोसा जाता है और हम अच्छी बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं, अपने मन में चीजें बना कर उम्मीद कर रहे हैं यह सच हो. इस तरह निजी जिंदगी को बीच में लाना असम्मानजनक बात है.
साथ ही उन्होंने कहा कि उनके और हिटमैन के बीच कुछ भी मनमुटाव नहीं चल रहा है. विराट ने क्रिकेट सलाहकार सिमित को लेकर कहा कि अभी उनसे कोई बातचीत कोच को लेकर नहीं हुई है.
रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए बोले कि उनसे सभी खिलाड़ियों की अच्छी तालमेल है. इस बात से साफ जाहिर होता है कि वह चाहते हैं रवि शास्त्री पुनः टीम इंडिया के लिए कोच बनकर आयें, हालांकि उन्होंने कहा ये सब क्रिकेट सलाहकार सिमित पर निर्भर करता है.
वेस्टइंडीज दौरे पर T20 के लिए कुछ नए व् युवा चेहरों को मौका दिया गया है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात के जिक्र आने पर वह बोले नए उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है.
I have praised @ImRo45 whenever I have had an opportunity because he has been that good. We have had no issues. We are working towards getting Indian Cricket to the top: @imVkohli #TeamIndia pic.twitter.com/ijGqyKDxtS
— BCCI (@BCCI) July 29, 2019
It is baffling to read (reports of an alleged rift). We are feeding off lies, overlooking facts & turning a blind eye to all the good things that have happened. It is disrespectful: @imVkohli pic.twitter.com/gl9oPm8veE
— BCCI (@BCCI) July 29, 2019
