Virat Kohli Records: आईपीएल 2019 में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे विराट कोहली कल KKR के खिलाफ अपने पुराने रंग में दिखे. अपनी 84 रनों की पारी के दौरान कोहली ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
घायल शेर कितना खतरनाक साबित होता है, इस बात का अंदाजा आप विराट कोहली को देखकर लगा सकते है. आईपीएल 2019 में कोहली का बल्ला अब तक शांत था लेकिन इस सीज़न के 17वें मुकाबले में कोहली के बल्ले से केकेआर के खिलाफ 49 गेंदों में 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी निकली.
इस दौरान कोहली ने 9 चौक्के और 2 शानदार छक्के भी जड़े. कोहली की पारी के दम पर ही बैंगलोर की टीम ने केकेआर के सामने 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इसी के साथ कोहली ने इस पारी के साथ कोहली ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
टी-20 क्रिकेट में 8000 रन
इस मुकाबले में कोहली ने 17 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए. विराट कोहली टी 20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और विश्व के सातवें खिलाड़ी बन गए है. कोहली ने अपने 257वें मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की.
कोहली के अलावा भारत की तरफ से सुरेश रैना ने टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनाए हैं. रैना ने 306 मैचों की 290 पारियों में 8110 रन बनाए है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
विराट ने टी-20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना के नाम था.
रैना के नाम पर आइपीएल में अब तक 180 मैचों में 5086 रन है, जबकि कोहली 168 मैचों में 5110 रन के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए है. आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले विराट दूसरे खिलाड़ी हैं.