Suresh Raina: क्रिकेटर रैना ने सीएम योगी से की ऑक्सीजन की मांग, सोनू सूद ने की तुरंत मदद

Suresh Raina: इस महामारी में इंडियन सिनेमा के मशहूर एक्टर सोनू सूद रियल हीरो बनकर उभरे हैं, ऑक्सीजन की भारी किल्लत की कमी दूर करने के लिए यह एक्टर दिन रात सेवा में लगा है. अब जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने मदद की गुहार लगाईं तो तुरंत आगे आए.
यूं तो सोनू सूद (Sonu Sood) हर जरुरतमंद की मदद के लिए प्रयास में लगे हैं, अमीर हो या गरीब, सोनू सूद ट्विटर, व्हाट्सऐप आदि के माध्यम से लोगों की परेशानी जानकार तुरंत अपने फाउंडेशन के जरिए मदद कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट व आईपीएल के सफल बल्लेबाज सुरेश रैना ने मेरठ में रहने वाली अपनी मौसी के लिए अर्जेंट ऑक्सीजन की मांग की, उन्होंने ट्विटर पोस्ट में योगी आदित्यनाथ को टैग किया लेकिन वहां से रिप्लाई आना कई वजहों से मुमकिन नहीं था.
तभी देश दे मसीहा सोनू सूद ने उन्हें रिप्लाई किया ‘भाई डिटेल सेंड करो, मैं वहां ऑक्सीजन पहुंचाता हूं’, सुरेश रैना ने अपनी मौसी की उम्र 65 बताई, वह लंग इन्फेक्शन के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं, वह कोरोना पेशेंट हैं.
सोनू सूद से लोग लगातार लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं उनके पोस्ट के कमेंट में तक सोशल मीडिया यूजर्स अपनों की डिटेल सेंड कर रहे हैं, महामारी में हर परेशान व पेशेंट तक पहुंचने की सोनू की कोशिश वाकई सराहनीय है.
आपको बता दें हाल ही में सोनू ने भी कोरोना को मात दी है, वह कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद भी क्वारंटीन पीरियड में मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे थे. क्रिकेटर सुरेश रैना की मौसी के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचा दिया गया है, सुरेश रैना ने ही ट्विटर पर इसकी जानकरी दी है.
Update – it’s been arranged. Can’t thank everyone enough for lending your support. Praying for everyone’s health 🙏 #StaySafeStayHealthy https://t.co/VLe8KvrvVK
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 6, 2021
Send me the detals bhai. Will get it delivered. https://t.co/BQHCYZJYkV
— sonu sood (@SonuSood) May 6, 2021
