Sreesanth: एक दौर के अहम तेज गेंदबाज श्रीसंत 7 साल से क्रिकेट से दूर रहे हैं, उनकी वापसी से क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह है. बहरहाल वह घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में केरल की तरफ से उनकी आक्रामक गेंदबाजी देखने लायक होगी.
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) शुरू होने से पहले ही इस 37 वर्षीय एग्रेसिव क्रिकेटर का चित परिचित अंदाज देखने को मिला. इन सात सालों में श्रीसंत की जिंदगी में कई बदलाव आए, वह देश के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे, उनकी मस्कुलर बॉडी भी चर्चाओं में रही थी.
2 साल सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत की लाइफ का बेहद अहम फैसला सुनाया, उनपर लगे बीसीसीआई द्वारा आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया गया, 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते लाइफ बैन झेल रहे श्रीसंत (Sreesanth) फिर से मैदान पर तेज गेंदबाजी का जलवा बिखेर सकते हैं, उम्मीद तो ये भी की जा रही है कि अगर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर पाते हैं तो जल्द आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे.
जहां तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो कम्पटीशन टफ हैं, क्योंकि बुमराह, शमी, नटराजन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर सहित और भी कई विकल्प हैं. अब देखना होगा क्या आशीष नेहरा की तरह लिमिटेड ओवरों में श्रीसंत वापसी कर पाते हैं या नहीं.
इस तरह हुआ उनका स्वागत:
Teary-eyed @sreesanth36 gets his hands on state team's cap after a gap of seven long years. #Sreesanth #Cricket #CricketTogether
Watch the video: pic.twitter.com/c8D8tmUK88
— CricTracker (@Cricketracker) January 1, 2021
सोशल मीडिया श्रीसंत की गेंदबाजी की चर्चा काफी हो रही है, उनकी एक ओवर की विडियो ट्विटर पर फ़ैल रही है, जहां उनका आक्रामक अवतार साफ देखा जा सकता है.
@sreesanth36 back in action after 7 years 😍#Sreesanth #IndianCricketTeam #Kerala #Cricket #NewYearsEve @RanjiKerala @SreesanthFans @Bhuvneshwarisr1 @ividithamadhu @iamSanjanaDipu @CricketNDTV pic.twitter.com/xmXES7I1qY
— Manu Prathap M (@manupm1997) December 31, 2020
