RR vs KXIP Match Preview: आईपीएल 2019 के चौथे मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी. आइये इस मैच से जुड़ी कुछ ख़ास बातें आपको बताते हैं.
आईपीएल 12 का चौथा मुकाबला आज रात 8 बजे राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड जयपुर के सावाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस सीजन के पहले तीन मुकाबले बेहद ही रोमांचक थे ऐसे में दर्शक इस मुकाबले से भी इसी तरह की उम्मीद करेंगे. दोनों ही टीमें इस बार कुछ नए खिलाड़ी और नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है.
ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
अब तक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से राजस्थान रॉयल्स ने 10 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 मुकाबले अपने नाम किये हैं.
सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों के बीच 5 मैच खेले गए है. ये सभी मुकाबले राजस्थान ने जीते हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में राजस्थान का पलड़ा भारी है.
चार साल से प्लेऑफ में भी नहीं पहुँच सकी है पंजाब
पंजाब की टीम हर सीजन में शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से करती है लेकिन इसके बाद ये टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पंहुच पाती. पिछले चार सीजन्स से पंजाब प्लेऑफ़ में नहीं पहुंची हैं. 2014 में ये टीम रनर अप रही थी. 2009 से 2013 तक ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुँच सकी थी.
राजस्थान की टीम 2018 और 2015 में चौथे, जबकि 2013 में तीसरे स्थान पर रही थी. 2008 में राजस्थान ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया था.
यहाँ देखें संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रायल्स
अजिंक्य रहाणे (C), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, के गौतम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी/वरुण आरोन
किंग्स इलेवन पंजाब
क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, सैम क्यूरन, आर अश्विन (C), वरुण चक्रवर्ती, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान