Rohit Sharma unwanted records: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में जहां कोहली के बल्ले से शानदार शतक निकला, वहीँ ओपनर रोहित शर्मा जीरो पर आउट हो गए. इसी के साथ रोहित के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
टीम इंडिया ने इस समय विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया हुआ है. भारत का पिछले कुछ सालों से लिमिटेड ओवर्स में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के पीछे का सबसे बड़ा कारण टीम का टॉप ऑर्डर रहा है.
रोहित, धवन और कोहली की तिगड़ी ने टीम के लिए 50 प्रतिशत से ज्यादा रन बनाए है. लेकिन विश्व कप के नजदीक आते ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फॉर्म अचानक खराब हो गई है. आपको बता दें धवन पहले ही खराब फॉर्म से झूझ रहे हैं. दोनों ओपनर्स की खराब फॉर्म विश्व कप के लिए टीम इंडिया की बड़ी चिंता बन सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित खाता भी नहीं खोल पाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो मैचों में वह फ्लॉप रहे थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी वह रन बनाने से जूझ रहे थे.
दूसरे वनडे से पहले नागपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा. टीम इंडिया के ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां दो वन-डे खेले थे, जिसमें रोहित ने 102.00 की शानदार औसत से 204 रन बनाए थे. इसमें एक 125 रन की पारी भी शामिल है.
हालांकि, दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसके बारे में वह कभी सोचना भी नहीं चाहेंगे. रोहित अपने वनडे करियर में 13वीं बार जीरो पर आउट हुए. लेकिन ये 12 साल में पहला मौका था, जब वो भारतीय जमीन पर शून्य पर आउट हुए.
पहले ओवर की 6 गेंद खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उन्हें 0 के स्कोर पर एडम जम्पा के हाथों कैच आउट करा दिया. ये मैच के पहले ओवर की अंतिम गेंद थी और भारतीय टीम का खाता भी नहीं खुला था.