India vs Bangladesh, Pant trolled by Indian Cricket Fans: रविवार को इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए खास दिन था, यंग स्टार्स से साथ रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर उतरे थे, ,उम्मीद थी बंगाल टाइगर्स के खिलाफ विजयरथ जारी रहेगा लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया.
जी हां बांग्लादेश ने पहली बार इंडिया के खिलाफ कोई टी20 मुकाबला जीता, इससे पहले ये दोनों टीमें 8 बार इस फॉर्मेट में आमने सामने आ चुके थे लेकिन टाइगर्स के हाथ कभी जीत का स्वाद नहीं लगा था, कल 9वें टी-20 मुकाबले से बांग्लादेशी टीम ने जीत का खाता खोला.
आपको बता दें अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium,Delhi) में शाम 7 बजे से शुरू हुए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ओपनिंग करने आए कैप्टेन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मात्र 9 बनाए लेकिन वह विश्व के सबसे ज्यादा टी 20 स्कोरर बन गए हैं.
शिखर धवन (41) ने पारी को संभाला जबकि के एल राहुल (15), श्रेयस अय्यर (22), ऋषभ पंत (27), क्रुनाल पांड्या (15*), वाशिंगटन सुंदर (14*) ने छोटी परियां खेलकर टीम इंडिया को 148 स्कोर तक पहुंचाया.
21 साल के युवा बैट्समैन-विकेटकीपर के ख़राब शॉट ने फैंस को एक बार फिर निराश किया. ट्विटर पर फैन ने गुस्सा निकाला, जबकि उनके उपर मीम्स की तो बारिश ही हो गयी है. दुनिया का बेस्ट ऑल राउंडर शाकिब अल हसन के बाहर होने के बावजूद बंगाल टीम बेहद मजबूत नजर आई, 3 बॉल शेष रहते उन्होंने इस स्कोर को अचीव किया.
इस दौरान बांग्लादेशी टीम ने मात्र 3 विकेट गवाए. ओपनर लिटन दास (7) के अलावा सभी प्लेयर्स मोहम्मद नईम (26), सौम्या सरकार (39), मुशफिकर रहीम (60*) ने महमुदुल्लाह (15*) ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को परेशान करके रखा.
सोशल मीडिया पर फैंस ने ऋषभ पंत को किया टारगेट:
Every time @RishabhPant17 plays for India he trends and not for the right reasons.
– got dhawan out
– missed 2 LBW reviews
– got a caught behind review wrong
Somebody said he will replace dhoni?????#IndvsBan #RishabhPant pic.twitter.com/PKbbDgPktI
— Bhaavaatmaatmani (@Bhaavaatma) November 3, 2019
Shikhar dhawan fan army waiting for rishabh pant #INDvBAN pic.twitter.com/0rjkEMOsUJ
— Deepak Pareek (@being_kabir) November 3, 2019
Fans to #RishabhPant ~ pic.twitter.com/aM4KCCcDbm
— S (@udantashtari) November 3, 2019
#RishabhPant trying to replace #MSDhoni be like pic.twitter.com/c6UzadY69L
— Ajay Karnati (@AjayDHFC) November 4, 2019
#IndvsBan#RohitSharma after relying on #RishabhPant DRS suggestion: pic.twitter.com/uZaLm8NZ0L
— Yogesh Thakare🇮🇳 (@ynthakare006) November 3, 2019
Indian Cricket Fans are Going to #RishabhPant House#IndvsBan pic.twitter.com/jq5q7vrrm9
— mudabbir गौरी (@mudabbirgauri_) November 3, 2019
X Factor player Rishabh Pant has done his international debut in 2017 but X Factor has not even proved in a single match that he is X Factor #RishabhPant pic.twitter.com/nFogu1iUpl
— Abhi Khade (@khadeabhishek1) November 3, 2019
Today, Pant was everywhere. One of the incident is here… #RishabhPant #IndvsBan pic.twitter.com/wZM8dtAhUd
— Nikhil P Samuel (@nikhilpsamuel) November 3, 2019