Rishabh Pant in Love: टीम इंडिया के सबसे युवा फेमस खिलाड़ी ऋषभ पंत खराब फॉर्म के बाद अच्छी वापसी कर चुके हैं, आजकल वह भी अपने कैप्टेन के नक़्शे कदम पर चलते हुए, बर्फीली वादियों में छुट्टियों का लुत्फ़ उठा रहे हैं.
हलांकि पिछले साल ही उन्होंने फैंस को अपनी प्रेमिका ईशा नेगी (Isha Negi) के बारे में तस्वीर के साथ वाकिफ करा दिया था लेकिन आपको बता दें वह एक-दूजे के साथ पिछले 5 सालों से रिलेशन में हैं, पोस्ट्स पढ़कर व देखकर साफ़ जाहिर होता है कि वे एक दूजे के लिए बने हैं.
हाल ही में न्यू इयर की तस्वीर साझा करते हुए पंत ने खूबसूरत फोटो के साथ कैप्शन लिखा था कि ‘मैं खुद को और बेहतर महसूस करता हूँ जब भी तुम्हारे साथ होता हूँ’. सीनियर्स की तरह विस्फोटक बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत भी प्यार में शायर व लविंग दिख रहे हैं.
हाल ही में जिस अंदाज से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक्ट्रेस नतासा (Natasa Stankovic) को प्रपोज किया था उससे लगता है सरे क्रिकेटर, लव करने के मामले में भी बेहद क्लासिक होते हैं. कैप्टेन विराट कोहली व अनुष्का की तस्वीरें व कैप्शन हमेशा फैंस को कपल गोल्स देती हैं.
मात्र 22 साल के ऋषभ पंत, इंटीरियर डेकोर डिजाइनर ईशा नेगी (Isha Negi) के प्यार में बहुत मशगूल हैं. गर्लफ्रेंड ईशा भी अपने इन्स्टा प्रोफाइल के जरिए दुनिया को प्यार का इजहार कर चुकी हैं, उन्होंने ही खुलासा किया था कि इस रिश्ते को 5 साल हो चुके हैं. क्रिकेटर पंत की प्रेमिका बेहद खूबसूरत व स्टाइलिश हैं, देखिए उनकी तस्वीरें:
https://www.instagram.com/p/B60_hRaHdry/?utm_source=ig_web_copy_link
देखिए ईशा की और भी खूबसूरत तस्वीरें:
https://www.instagram.com/p/B61BHcuAyQ-/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B4omUXzA19G/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B4l_Sz8g-qm/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B4jk1ITA0Hz/?utm_source=ig_web_copy_link