Punjab vs Hyderabad: आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले में आज पंजाब की टक्कर हैदराबाद से होगी. अपना आखिरी मैच हार चुकी दोनों टीमें इस मैच के साथ जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी.
आईपीएल 12 का 22वां मुकाबला आज रात 8 बजे किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में होगा.
आईपीएल में दोनों के बीच यह 13वां मुकाबला है. पिछले 12 मुकाबलों में हैदराबाद के सामने पंजाब का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. 12 मुकाबलों में पंजाब केवल 3 मुकाबले ही जीत पाया है, जबकि 9 में हैदराबाद के हाथ जीत लगी है.
मोहाली में भी हैदराबाद पंजाब पर भारी
हैदराबाद की टीम सिर्फ अपने घर में ही नहीं बल्कि पंजाब के गढ़ मोहाली में भी होम टीम लिए हमेशा से बड़ी चुनौती साबित होती आई है. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर दोनों के प्रदर्शन की बात करें, तो इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए है. इन 5 मुकाबलों में से 4 में हैदराबाद जबकि 1 में पंजाब को जीत मिली है. ऐसे में आज भी हैदराबाद का पलड़ा भारी है.
अंक तालिका में भी हैदराबाद पंजाब से आगे
आईपीएल के 12वें सीज़न में अभी तक दोनों टीमों ने 5-5 मुकाबले खेले है. खास बात ये है कि दोनों ही टीमें 3-3 मुकाबले जीत चुकी है. लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से हैदराबाद तीसरे और पंजाब पांचवें नंबर पर है. ऐसे में पंजाब की कोशिश हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में टॉप-3 में पहुंचने पर होगी.
पिछले मैच दोनों टीमों ने हारा था
हैदराबाद की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि अगर वार्नर और बेयर्स्टो फेल हुए तो उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर जाती है. पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ ऐसा ही हुआ. वार्नर और बेयर्स्टो पहली बार फेल हुए और पूरी टीम 100 रन भी नहीं बना सकी.
वहीँ दूसरी तरफ पंजाब की सबसे बड़ी कमी उनकी कंसिस्टेंसी है. कोई भी गेंदबाज या बल्लेबाज ऐसा नहीं है, जिससे आप मैच जीतने की उम्मीद कर सकते हैं. ऐसे में आश्विन को खुद जिम्मेदारी संभालनी होगी.
यहाँ देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
किंग्स इलेवन पंजाब
रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सैम करन, क्रिस गेल, मोएसेस हेनरिक्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत
सनराइजर्स हैदराबाद
भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयर्स्टो, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, विजय शंकर