Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने जीता इंडिया का दिल, ऑक्सीजन की कमी के लिए डोनेट की बड़ी रकम

Pat Cummins: आईपीएल का 14वां संस्करण चल रहा है, इस बीच कई खिलाड़ी कोरोना के बढ़ते कहर के बीच टूर्नामेंट को आधे में छोड़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज एंड्रू टाई ने राजस्थान रॉयल का साथ आधे में छोड़ कर नहीं खेलने का फैसला किया है, वहीं पैट कमिंस ने बड़ा उदाहरण सेट कर डाला है.
भारत में प्रतिदिन 3 लाख से उपर कोरोना पॉजिटिव के मामले आ रहे हैं, 3 हजार प्रतिदिन मौत का आंकड़ा भी पहुंच गया है, ऑक्सीजन की किल्लत से लोग सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं. यह सब देखकर ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय क्रिकेटर पैट कमिंस का दिल पसीज गया, उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर या कहें 37 लाख रुपए की धनराशि दान की है.
यह धनराशि ऑक्सीजन की भारी किल्लत को राहत पहुंचाने के लिए दी गई है, साथ ही उन्होंने साथी खिलाड़ियों को भी छोटी-मोटी मदद के लिए आग्रह किया है. वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस ने क्रिकेटर पर खूब प्यार बरसाया है जबकि अपने मुल्क के खिलाड़ियों को खूब खरी खोटी सुनाई है, कोलकाता नाईट राइडर्स के सबसे अहम गेंदबाज पैट कमिंस ने पिछले मैच में केएल राहुल का महत्वपूर्ण विकेट लिया था, अंत में रवि बिश्नोई को चलता किया था.
पैट कमिंस की टीम केकेआर 6 मुकाबलों में से 2 जीत चुकी है, आईपीएल 2021 या सीजन 14 की बात करें तो चेन्नई, दिल्ली व बैंगलोर की फॉर्म कमाल चल रही है. कोरोना के कहर के बीच चले रहे इस लीग पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं, एंड्रू टाई ने सवाल उठाया कि भारत में ऑक्सीजन की किल्लत चल रही है, अस्पतालों में बेड नहीं है लेकिन फ्रैंचाइजी आईपीएल में पैसा बहा रहे हैं.
वहीं कोलकाता के पेसर पैट कमिंस की दरियादिली पर इस वक्त पूरा भारत तालियां बजा रहा है.
I ALWAYS SUPPORTED GREAT GUYS…
By time it is getting proved
❤️
Thanq #patcummins https://t.co/jDTMQkjr2P— Sphu_Kim_V 🥀 (@Taelicious_49) April 26, 2021
Pat Cummins has donated $50,000 to PM Cares Fund to purchase oxygen supplies for hospitals in India.
Huge Respect 🥺🙏
Thanks pat 😍❤#ThanksPat#PatCummins pic.twitter.com/qisA5PUfdX
— Abhijith abhi (@_abjth_abhi_) April 26, 2021
धन्यवाद पैट कमिंस, आप वह कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेटरों को करना चाहिए था। pic.twitter.com/TSeLYM7Z5D
— Anil Dhenwal -ASP (@Anil_aazad) April 27, 2021
