Nepotism in Cricket: आज तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर खूब बहसबाजी होती आई है, सोशल मीडिया पर स्टार किड्स का खूब मजाक उड़ाया जाता है लेकिन कल से क्रिकेट की दुनिया भी इसकी चपेट में आ गई है, अर्जुन तेंदुलकर की बोली के बाद मुद्दा गर्म है.
कल दिनभर आईपीएल 2021 का ऑक्शन चर्चा का विषय बना रहा, क्रिस मॉरिस ने जहां इतिहास बनाया तो ग्लेन मैक्सवेल के दाम ने सभी को चौंका के रख दिया. कई दिलचस्प खरीददारी के बाद शाम होते होते वो हुआ जिसका अंदेशा बहुतों ने पहले लगा दिया था.
कई क्रिकेट फैंस ने तो शर्त तक लगाई थी कि अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस के अलावा कोई खरीद ही नहीं सकता है और वो भी बेस प्राइस से ऊपर. एक ट्विटर यूजर ने तो यह तक लिखा था कि अर्जुन तेंदुलकर को कोई खरीदेगा तो वो है मुंबई इंडियंस, ऐसा नहीं हुआ तो वह ट्विटर छोड़ देगा.
21 साल के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की आईपीएल एंट्री को मैनेजमेंट में बैठे पिता व पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की महरबानी माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग सचिन के बारे में भी भला बुरा लिख रहे हैं, उनका मनना है अर्जुन में जब तक काबिलियत नहीं आती तब तक किसी और को मौका मिलना चाहिए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टाइम से सचिन बेबी को खरीद लिया था, उनके नाम के साथ कनेक्शन बैठाते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मीम बनाए. विदेशी प्लेयर्स ने आईपीएल में खूब धूम मचाई है, ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के लिए चेन्नई व बैंगलोर के बीच खूब खींचातानी हुई और अंत में एक बड़े प्राइस टैग के साथ वह विरात के टीम में शामिल हो गए हैं.
Arjun tendulkar has been bought by @mipaltan at 20L meanwhile Arjun.
#Nepotism pic.twitter.com/XFeIsgmmyd
— 𝕍𝕚𝕤𝕙𝕨𝕒𝕛𝕖𝕖𝕥 𝕶𝖚𝖒𝖆𝖗 Vîshü🇮🇳 (@Vishu56900) February 19, 2021
सचिन तेंदुलकर के बेटे IPL में खरीदे गए। हनुमान बिहारी को एक भी खरीदार नहीं मिला।
वंशवाद पर शायद यहां बात नहीं होगी। क्योंकि हम अपने देश मे खुद नायक गढ़ते हैं और फ़िर उनके लिए हर कायदा कानून न सिर्फ अलग करते हैं बल्कि उनके लिए हम अपने तर्क को भी गलत साबित कर देते हैं।
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) February 18, 2021
AT : What to do now ???
ST : That madam will let you know 😂😂 #arjuntendulkar #Nepotism pic.twitter.com/O9niNrejpI
— Indian Castro🛡 (@Mr_Singh86_) February 18, 2021
#Nepotism #Unsold #SachinBaby
Mumbai Indians 20 lac purchase pic.twitter.com/YxyeflCoHA
— hereiam_hi (@hereiam_hi) February 18, 2021
Wo sab Thik hai
But the very same BJP trolling nepostars and were against nepotism back then are now defending
Arjun tendulkar for
" #Nepotism " !
The IRONY 😁 https://t.co/U5wVt5XJ5N
— Shariq Khan (@Shariqnawazkha4) February 19, 2021