Navdeep Saini: शर्टलेस नवदीप सैनी ने किया सुपरबाइक में स्टंट, लोग बोले ‘पैसे आए लेकिन क्लास नहीं’

Navdeep Saini’s Bike Stunt: नवदीप अमरजीत सैनी, साल 2019 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी कर चुके हैं, आईपीएल में वह विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी करते हैं. 28 वर्षीय यह यंग टैलेंट लगातार कामयाबी की बुलंदी को छू रहा है, जाहिर सी बात है थोड़ा टशन बाजी भी होगी.
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, इसमें वह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की तरह शर्टलेस होकर हीरोपंती करते दिखाई दे रहे हैं, दमदार बाइक हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) पर बैठकर वह धुआंदारी कर रहे हैं जो कुछ क्रिकेट फैंस को दिखावा लगा तो कुछ ने उन्हें खरी खोटी सुना डाली.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट में नवदीप सैनी को सादगी भरे जीवन जीने की सलाह दी तो किसी ने उन्हें कहा कि अभी बहुत कुछ अचीव करना है, अभी से इतना मत उड़. 23 नवंबर 1992 में हरियाणा के करनाल में जन्मे नवदीप एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं लेकिन अपने क्रिकेट टैलेंट के दम पर वह टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं.
विराट कोहली के पसंदीदा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टीम इंडिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं, 9 टी20 व 7 एकदिवसीय मुकाबलों के साथ ही 2 टेस्ट मैच भी वह खेल चुके हैं. बहरहाल इंग्लैंड दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ है लेकिन आईपीएल में फिर नजर आयेंगे, IPL सितम्बर-अक्टूबर में यूएई द्वारा होस्ट किया जा रहा है, हालांकि आधा आईपीएल इंडिया में खेला जा चुका है.
वहीं नवदीप सिंह इन दिनों क्रिकेट से दूर रहकर निजी जिंदगी का आनंद ले रहे हैं, हार्ले डेविडसन पर सवार होकर सैनी धुंआ उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं, देखें वीडियो:
Accompany me on my bike to feel the fear @harleydavidson pic.twitter.com/iosa8wS2ya
— Navdeep Saini (@navdeepsaini96) May 30, 2021
