Mumbai beats Banglore by 5 wickets: आईपीएल 2019 के 31वें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया है. ये बैंगलोर की इस सीजन में 7वीं हार है. इस हार के साथ कोहली की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है.
सोमवार को मुंबई के बानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2019 के 31वें मुकाबले में मुंबई ने हार्दिक पंड्या (37) की तूफानी पारी की बदौलत बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ कोहली की टीम का प्लेऑफ में पंहुचना अब नामुनकिन हो गया है.
इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने मुंबई के सामने 172 रनों का लक्षय रखा जवाब में मुंबई की टीम ने ये टारगेट 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 10अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
मोईन-डिविलियर्स की अर्धशतकीय पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही. पार्थिव पटेल के साथ पारी का आगाज करने आए विराट कोहली महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
बैंगलोर को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल के रूप में लगा. पार्थिव बड़ी पारी खेलने से चूक गए और 20 गेंदों में 28 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.
इसके बाद मोइन अली और डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 171 रनों तक पंहुचाया. मोईन ने 32 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए.
मोइन ने एबी डिविलियर्स के साथ तीसरे विकेट लिए 95 रन की अहम साझेदारी की. डिविलियर्स ने 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
हार्दिक के दम पर जीता मुंबई
लक्षय का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत शानदार रही. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (40) ने बनाए. उनके अलावा रोहित शर्मा (28), सूर्यकुमार यादव (29) और ईशान किशन (21) ने भी अहम पारियां खेली.
मुंबई की जीत में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी आए हार्दिक ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 16 गेंदों में 37 रनों की अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. हार्दिक की ये पारी उस समय आई जब मैच किसी भी टीम की झोली में जा सकता था.
मैच का स्कोर कार्ड
रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर: 171-7 (20)
मोइन: 50, डिविलियर्स: 75*
मलिंगा: 31/4 (मैन ऑफ द मैच)
मुंबई इंडिंयस: 172-5 (19)
डी कॉक: 40, पंड्या: 37*
मोईन अली: 18/2, चहल: 27/2