KL Rahul & Athiya Shetty Pics: न्यू इयर सेलिब्रेशन ने कई सितारों की पर्सनल लाइफ को फैंस के बीच में ओपन कर दिया, कुछ ने खुलकर प्यार का इजहार किया तो कुछ छुपाकर भी कुछ छुपा नहीं पाए.
फिल्मी सितारों ने ही नहीं क्रिकेटरों ने भी अपनी पत्नियों व प्रेमिकाओं के साथ खास तस्वीरें शेयर की और फैंस को सरप्राइज्ड किया, इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का, उन्होंने न सिर्फ प्यार का खुलेआम इजहार किया बल्कि शादी तक के लिए भी फैंस को उत्साहित कर दिया.
मयंक अग्रवाल से लेकर ऋषभ पंत तक कई स्टार्स क्रिकेटर ने अपनी प्रेमिकाओं के साथ फोटोज शेयर की, हार्दिक पांड्या के दोस्त व यंग क्रिकेटर केएल राहुल कहां पीछे रहते, उन्हें भी दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी आका अन्ना की बेटी के साथ एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसके बाद पता चला कि दोनों विदेश में छुट्टियां बिताने के बाद इंडिया लौट आए हैं.
बेशक दोनों ने प्यार को खुलेआम न कबूला हो लेकिन दोनों के बीच पक रही खिचड़ी किसी से छुपी भी नहीं है, हाल ही में सुनील शेट्टी ने भी बात को कबूला कि बेटे अहाँ शेट्टी व बेटी अथिया शेट्टी दोनों की पसंद मुझे पसंद है. आपको बता अथिया-राहुल को अक्सर साथ देखा जा रहा है, साफ़ जाहिर है राहुल के अलावा सुनील शेट्टी की कोई और पसंद नहीं हो सकती है.
📸 | @klrahul11 & @theathiyashetty are back to Mumbai after a vacation. Spotted yesterday at Mumbai Airport ☺️#KLRahul #KLRahulClub #AthiyaShetty pic.twitter.com/DAs3mvbUs2
— KL Rahul FC (@KLRahul_Club) January 2, 2020
हाल ही में केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर अथिया के साथ फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर हेरा फेरी का डायलॉग लिखा गया, कान पर फोन लगाकर वह कैप्शन एन लिखते हैं हैलो देवी प्रसाद.
https://www.instagram.com/p/B6mw63tgkxp/?utm_source=ig_web_copy_link