IPL 2021, Points Table, NRR, to highest scorer & Wicket-taker: महामारी के चलते आईपीएल को 29 मैचों के बाद पोस्टपोंड कराया गया था, क्रिकेट फैंस को चिंता सता रही थी कि बढ़ता कोरोना आईपीएल 2021 को बर्बाद न कर दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, आखिरकार टूर्नामेंट फिर शुरू हो चुका है.
कोरोना की वजह से पिछले साल आईपीएल बहुत लेट हुआ था, इंडिया का यह मशहूर लीग दुबई में आयोजित कराया गया था, अब शेष 31 मैच फिर यूएई द्वारा होस्ट किए जा रहे हैं. पिछले साल मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली को मात देकर टाइटल अपने नाम किया था, इसी के साथ मुंबई के नाम अब तक सबसे ज्यादा या कहें 5 खिताब दर्ज हो चुके हैं, ये पांचों खिताब हिटमैन रोहित शर्मा के कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने हांसिल किए हैं.
इस साल जब आईपीएल का आगाज हुआ तो टीम इंडिया के सबसे पसंदीदा बल्लेबाज रोहित शर्मा व विराट कोहली एक-दूजे के आमने सामने उतरे थे, अर्थात आईपीएल सीजन का 14 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेला गया था, मैच में विराट कोहली की टीम ने जीत से शुरुवात की लेकिन टक्कर कांटे की थी.
पहले मैच में जिस खिलाड़ी का काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन देखने को मिला वह है भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हर्शल पटेल, उन्होंने मुंबई इंडियंस के बैटिंग आर्डर की बुरी तरह कमर तोड़ दी थी. हार्दिक पांड्या, कुर्नाल पांड्या, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, मार्को जनसेन को अपना शिकार बनाया था.
वहीं 23 वर्षीय ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली दूसरे पायदान पर चल रही है, यह उनके आईपीएल करियर का बतौर कप्तान पहला सीजन है. चेन्नई टॉप पर है जबकि आरसीबी तीसरे पायदान पर है.
IPL 2020 Points Table
[table id=16 /]
टॉप 5 रन स्कोरर
1- शिखर धवन (422)
2- केएल राहुल (380)
3- फाफ डु प्लेसिस (351)
4- मयंक अग्रवाल (327)
5- रुतुराज गायकवाड़ (322)
टॉप 5 विकेट टेकर
1- हर्षल पटेल (19)
2- आवेश खान (14)
3- क्रिस मोरिस (14)
4- अर्शदीप सिंह (12)
5- दीप्तक चहर (11)
अगर आप क्रिकेट फैंस हैं तो कमेंट्स में बताइए आपको इस सीजन को लेकर कितनी उत्सुकता है, प्रीडिक्ट कीजिए किसके हाथ इस साल ट्रॉफी लगेगी.