IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांस ऑक्शन से ही स्टार्ट हो चुका है, आज जब बड़े बड़े नामी प्लेयर्स ग्लेन मैक्सवेल के सामने बौने नजर आए तो क्रिकेट फैंस भी हैरान हो गए. हालांकि मैक्सवेल के क्रिकेट टैलेंट पर किसी को शक नहीं है लेकिन पिछले सीजन में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे.
पंजाब की तरफ से खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पिछले सीजन 13 मैचों में मात्र 108 रन बनाए थे व 3 विकेट लिए थे लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलिया-इंडिया की सीरीज शुरू हुई, इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने कंधों पर ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय सीरीज जितवा दी थी, शायद यही वजह रही कि उनपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भरोसा किया और बेस प्राइस 2 करोड़ को 14.25 करोड़ को तब्दील कर दिया.
इंडिया में एबी डिविलियर्स के लाखों फैंस हैं, 37 वर्षीय इस जबरदस्त बल्लेबाज को आरसीबी 11 करोड़ दे रही है, मैक्सवेल की कीमत इतने बढ़ने पर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा देखा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के क्लासिक बल्लेबाज स्टिव स्मिथ, 2.2 करोड़ पर सिमट कर रह गए हैं. खैर पिछले साल भी मैक्सवेल को मोती रकम देखर खरीदा गया था, पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा था लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे थे.
मैक्सवेल लिमिटेड ओवर्स के धांसू प्लेयर्स हैं, वनडे में 34.4 की औसत से 3230 व टी20 में 33.1 की औसत से 1687 रन बना चुके हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के मुकाबले वह आईपीएल में फिसड्डी रहे हैं. आईपीएल 2012 से खेल रहे मैक्सवेल, 82 मैचों में 22.1 की औसत से 1505 रन बना पाए हैं.
आरसीबी द्वारा खरीदे जाने पर मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उनका कहना है वह टीम को जीताने में पूरी ताकत झोंक देंगे.
@Gmaxi_32 after 14.25 Cr 😀😄😜 pic.twitter.com/JGdnlFPQyK
— Vishvanathsinh Solanki (@vishvanathsinh) February 18, 2021
#IPLAuction2021live
Glenn Maxwell has been sold in 14.25 cr without
hitting a single six in last season🏏 pic.twitter.com/WYwspTc9Ri
— Chintan Rajput (@ChintanRajput16) February 18, 2021
#IPLAuction
2019 – 10.75 cr
2020 – 8.5 cr
2021 – 14.25 cr
Maxwell is getting expensive year by year 😂
Maxwell rn : pic.twitter.com/pYyYs3bzoc
— 🅃 (@joesrk5) February 18, 2021
एबी के फैंस हैं खफा:
Maxwell (14.25 Cr) paid more than AB (11 Cr) in RCB, such a Shame✌
— Anirudha (@Jimmyy127) February 18, 2021