COVID-19 & IPL 2020: कोरोनावायरस ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग का मजा खराब किया तो है लेकिन क्रिकेट फैंस को और अब निराश नहीं देखा जा सकता है. जी हां ड्रीम 11 स्पोंसर्ड आईपीएल सीजन 13 बहुत जल्द या कहें 19 सितंबर से खेला जा रहा है.
जुलाई में चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने यह कन्फर्म कर दिया था कि इस साल भी यह रोमांचक लीग होने जा रही है लेकिन जगह UAE तय की गई है. सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं, कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए मुकाबले खेले जाने हैं.
20 अगस्त तक सभी आईपीएल टीमें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की सरजमीं पर पहुंच गई थी और इस दौरान COVID-19 की भी जांच हुई. 14 दिन के लिए क्वारंटीन भी किया गया, जिस तेजी से कोरोना फैल रहा है इस बड़े आयोजन के लिए सावधानियों को ज्यादा से ज्यादा जहन में रखा जाना है.
19 सितंबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला
यूएई (UAE) में 19 सितम्बर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला मुकाबला खेला जाएगा जबकि 8 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. अधिकारिक ट्विटर पेज पर जारी हुआ आईपीएल का पूरा शेड्यूल:
The Dream11 IPL 2020 schedule has been locked in!
Let’s start the week by marking out your favourite matches. Game on! #Dream11IPL pic.twitter.com/L7Ddp61hZ1
— IndianPremierLeague (@IPL) September 7, 2020
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टपोंड होने के बाद लिया गया डिसिजन
ऑस्ट्रेलिया में इस बार अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल था लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी इस जिम्मेदारी को कोरोना महामारी की वजह से उठाने को तैयार नहीं है. ICC के ग्रीन सिग्नल के बाद आईपीएल बहुत जल्द स्टार्ट होने वाला है.
देश में कोरोनावायरस के हर दिन 80-90 हजार केस आने लगे हैं टोटल 43 लाख के पास पहुंच चुके हैं जबकि 71 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, ऐसे में इंडिया का यह क्रिकेट लीग इंडिया में खेलना संभव नहीं था लेकिन COVID-19 के गाइडलाइन्स को फ़ॉलो करते हुए यह लीग बहुत जल्द संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने जा रहा है. कोरोनावायरस की वजह से गेम में कई नए रूल्स देखने को भी मिल सकते हैं.