IPL Records: आईपीएल 2019 में कल दिल्ली का मुकाबला पंजाब से था. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की जीत तय थी लेकिन फिर वो हुआ जो शायद पंजाब ने भी नहीं सोचा था.
आईपीएल के 12वें सीज़न के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब के हाथों इस तरह हार का सामना करना पड़ेगा ये शायद पंजाब की टीम ने भी नहीं सोचा होगा.
दिल्ली के आखिरी 7 विकेट 8 रन के भीतर गिर गए . दिल्ली ने जीता हुआ मैच 14 रनों से गंवा दिया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की जीत के साथ कई रिकॉर्ड्स भी बने. आइए नज़र डालते है दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए इस मुकाबले में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर.
दिल्ली के खिलाफ मोहाली में पंजाब की छठी जीत
मोहाली के मैदान पर पंजाब की टीम का दबदबा हमेशा रहता है. इस मैदान पर पंजाब के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम में कुल 6 मैच खेले गये थे. जिसमे से 5 मैच पंजाब की टीम ने जीते हुए थे. जबकि दिल्ली को एक मुकाबले में जीत मिली थी. अब ये आंकड़ा 6-1 हो गया है.
आईपीएल में पहली बार रन आउट हुए मयंक
किंग्स इलेवन पंजाब के युवा बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल पहली बार उन्होंने आईपीएल के इतिहास में रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाया है. इससे पहले वो आज तक इस फॉर्मेट में ऐसे आउट नहीं हुए थे.
मौरिस ने हासिल की खास उपलब्धि
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ क्रिस मौरिस ने डेथ में शानदार गेंदबाजी की. इस मुकाबले में उन्होंने 3 बल्लबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि उन्होंने 7वीं बार आईपीएल के इतिहास में 3 विकेट हॉल हासिल किया है.
हैट्रिक लेने वाले सैम कुर्रन 15वें खिलाडी
पंजाब की तरफ से सैम कुर्रन ने अपना पहला मुकाबला खेला. इस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक हासिल की. आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले वो 15वें खिलाड़ी बने.
उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही पंजाब ने इस हारे हुए मैच को अपने नाम किया. सैम आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए.