IPL 2019 Prediction:हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल में रनों का अंबार लगने की पूरी उम्मीद है. आइये उन 5 बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं
आईपीएल वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग मानी जाती है. अभी तक इस लीग के 11 सीजन सफलतापूर्वक खेले जा चुके है. वहीं 23 मार्च से आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत होने वाली है.
इस लीग की लोकप्रीय बनाने में बल्लेबाजों का खासा योगदान रहा है. हर साल कुछ बल्लेबाज ऐसे रहते है, जो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते है.
हर साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को ऑरेंज कैप दी जाती है. आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है, जो इस बार ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार माने जाते हैं.
विराट कोहली
रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं है. कोहली किस शैली के बल्लेबाज है ये आईपीएल में हिस्सा लेने वाली हर टीम अच्छे से जानती है.
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज है. ऐसे में इस साल एक बार फिर वह ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
डेविड वार्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर एक साल बाद क्रिकेट वापसी कर रहे हैं. पिछले एक साल से वार्नर बॉल टेंपरिंग के चलते बैन झेल रहे थे.
वार्नर को भी आईपीएल के शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है. 2017 के आईपीएल सीजन में वार्नर खूब रन कूटे थे. इस बार भी उनका बल्ला चला तो वो इस कैप को हासिल कर सकते है.
एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इस साल पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
डिविलियर्स कैसे बल्लेबाज हैं, ये बात हर कोई जानता है. अगर डीविलियर्स हर मैच में खेले तो ऑरेंज आसानी से अपने नाम कर सकते हैं.
केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल पिछले आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. भले ही राहुल फॉर्म से झूझ रहे हो लेकिन टी-20 में उनका बल्ला जमकर बोलता है.
पिछले सीजन में राहुल ऑरेंज कैप जीतने से चूक गए थे लेकिन इस सीजन में वह ये अवार्ड अपने नाम हासिल कर सकते हैं.
रिषभ पंत
पिछले सीजन में दिल्ली का प्रदर्शन चाहे जैसा भी रहा हो लेकिन रिषभ पंत ने सबका दिल जीत लिया था. पिछले साल रिषभ पंत ने आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाए थे.
आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही पंत को इंडियन टीम में जगह मिली थी. इस साल भी पंत के बल्ले खूब रन निकल सकते हैं.