आईपीएल 2019: मुंबई इंडियन्स ने लगातार तीन मैच जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का विजय रथ रोक को दिया है. एक तरफ़ा मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 37 रन से मात दी.
आईपीएल की नंबर 1 टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन मुंबई इंडियन्स के सामने थोड़ा फीका पड़ जाता है. ये बात एज बार फिर साबित हो गई. कल आईपीएल 2019 के अहम मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 37 रन से हरा दिया. इसी के साथ मुंबई इंडियन्स ने लगातार तीन मैच जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का विजय रथ रोक को दिया है. ये चेन्नई की इस सीजन में पहली हार है. वही मुंबई की ये इस सीजन की दूसरी जीत रही.
सूर्यकुमार यादव ने दिखाया दम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 50 रन के स्कोर तक पहुँचते-पहुँचते ही रोहित की टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कृनाल पांड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने मुंबई की मैच में वापसी कराई.
एक समय मुंबई का स्कोर 150 तक ही पहुँच रहा था. फिर अंतिम दो ओवर में हार्दिक पांड्या और पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पोलार्ड ने 7 गेंदों में 17 रन, हार्दिक ने 8 गेंदों में 25 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली और स्कोर को 170 तक पहुंचा दिया. चेन्नई ने आखिरी दो ओवर में 45 रन लुटा दिए.
चेन्नई की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप
171 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले 5 ओवर में चेन्नई ने 33 के स्कोर पर अपने तीन बल्लेबाज गंवा दिए थे. इसके बाद केदार जाधव ने पारी को संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. केदार ने 54 गेंदों पर 58 रन की धीमी पर महत्त्वपूर्ण पारी खेली.
25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले हार्दिक ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और अपने 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट लिए. मलिंगा ने भी 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. हार्दिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मैच का स्कोर कार्ड
मुंबई इंडियन्स: 170/5 (20)
सूर्यकुमार यादव: 59 (43), कृनाल पांड्या: 42 (32) , हार्दिक: 25 (8)
रविन्द्र जडेजा: 10/1, दीपक चहर: 21/1
चेन्नई सुपर किंग्स: 133/8 (20)
केदार जाधव: 58 (54)
हार्दिक: 20/3, मलिंगा: 34/3