IPL 2019: आईपीएल 2019 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों के भारी अंतर से हरा दिया. इसी के साथ चेन्नई अंक तालिका में टॉप पर पहुँच गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से धो दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीँ दिल्ली 16 अंको के साथ अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को टीम ने दिल्ली के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में दिल्ली की टीम 16.2 ओवरों में 99 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. चेन्नई ने इस मैच में एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें आईपीएल का बॉस कहा जाता है.
धोनी की वापसी से पटरी पर लौटी चेन्नई की बल्लेबाजी
पिछले मुकाबले में धोनी के न होने से चेन्नई की बल्लेबाजी में अनुभव की काफी कमी दिखी. लेकिन इस मुकाबले में धोनी के बल्ले से जमकर रन निकले. धोनी ने 22 गेंदों में 44 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 180 तक पहुंचाया.
इस दौरान धोनी के बल्ले से 3 छक्के और 4 चौक्के भी निकले. खास बात ये रही की धोनी की ये पारी उस समय आई जब अंत के ओवर में चेन्नई को एक ऐसी ही पारी की जरुरत थी. धोनी के अलावा रैना ने भी 59 रनों की शानदार पारी खेली. धोनी को ताबड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
दिल्ली ने चेन्नई के गेंदबाज़ों के सामने टेके घुटने
धोनी ने बल्लेबाजी में टीम को शानदार फिनिश दिया. इसके बाद तो चेन्नई के गेंदबाज दिल्ली पर टूट पड़े. दीपक चहर ने पहले ही ओवर में शॉ को 4 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. पृथ्वी के बाद धवन और श्रेयस ने टीम को जरूर संभाला लेकिन ये दोनों भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए. 5.3 ओवरों में 55 रन बनाने वाली दिल्ली 99 रनों पर आल आउट हो गई. दिल्ली की तरफ से अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली जबकि जबकि गेंदबाज़ी में ताहिर ने 4 और जड़ेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए.
मैच का स्कोर कार्ड
चेन्नई सुपर किंग्स: 179-4 (20)
धोनी: 44*, रैना: 59
सुचित: 28/2
दिल्ली कैपिटल्स- 99-10 (16.2)
अय्यर: 44
जड़ेजा: 9/3, ताहिर: 12/4
Ye Ipl Trophy bhi is saal apki team hi jitegi Dhoni.