Rajsthan vs Hyderabad: आईपीएल 2019 के 45वें मुकाबले में आज हैदराबाद की टक्कर राजस्थान से होगी. राजस्थान के लिए ये करो या मरो वाला मैच रहेगा. वहीँ हैदराबाद भी ये मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुँचने के तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के 45वें मुकाबले में शनिवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे. प्लेऑफ को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है.
बता दें कि राजस्थान 8 अंक के साथ तालिका में 7वें, जबकि हैदराबाद 10 अंक लेकर चौथे नंबर पर है. पिछले मुकाबले में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था, वहीँ राजस्थान कोलकाता को हराकर आ रही है.
राजस्थान पर भारी पड़ी है हैदराबाद
आईपीएल में हैदराबाद और राजस्थान के बीच अब तक 10 मैच खेले गए है. इनमें से राजस्थान ने 4 और हैदराबाद ने 6 मैच जीते है. सवाई मान सिंह स्टेडियम की बात करें, तो राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैदान पर आखिरी जीत 27 अप्रैल 2013 को हासिल की थी. इस मैदान पर दोनों टीमें 2 बार आमने सामने आई है. जिसमे से 1 में राजस्थान जबकि 1 में हैदराबाद ने जीत हासिल की है.
पिछले 4 साल से नहीं हारी हैदराबाद
दोनों टीमें इस सीज़न में पहली बार आमने सामने होंगी. लेकिन राजस्थान की नजरें हैदराबाद के खिलाफ हार के क्रम को तोड़ने पर रहेंगी. राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी जीत 16 अप्रैल 2015 को हासिल की थी. इसके बाद दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आ चुकी है लेकिन राजस्थान को इन चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, एस्टन टर्नर, रियान पराग, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, वरुण एरोन, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट
सनराइज़र्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, श्रीवत्स गोस्वामी/रिद्धिमान साहा, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद