IPL 2019 KKR Vs RCB Match 34: आईपीएल 2019 का 34वां मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा. इस मैच में 400 से ज्यादा रन बने.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए आईपीएल 12 के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता को 10 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी आरसीबी ने कोलकाता के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 214 रनों का लक्ष्य रखा.
जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही बैंगलोर अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है. ये इस सीजन की बैंगलोर की दूसरी जीत रही.
कोहली का ताबड़तोड़ शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने धीमी शुरुआत की. इसी के चलते 3.2 ओवर में 18 के स्कोर पर पार्थिव के रूप में बैंगलोर को पहला झटका लगा. पार्थिव 11 रन बनाकर नारायण का शिकार बने. इसके बाद आकाशदीप नाथ भी कोहली का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे पाए और 13 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद कोहली ने मोईन अली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. मोईन 28 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेल कर आउट हो गए लेकिन कोहली ने अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 5वां शतक लगाया. कोहली ने 58 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली. बैंगलोर ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 213 रन बनाए.
रसेल-राणा की पारी में बदला मैच का रुख
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को स्टेन ने पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया. लिन 1 रन बनाकर स्टेन का शिकार बने. इसके बाद नारायण 18, गिल 9 और उथप्पा 9 भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए.
एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी. लेकिन राणा और रसेल ने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया. दोनों ने 48 गेंदों में 118 रनों की साझेदारी की और मैच को आखिरी ओवर तक रोमांचक बनाए रखा.
हालांकि, रसेल और राणा टीम को जीत दिलाने से चूक गए. रसेल ने 9 छक्के और 2 चौक्कों की मदद से 25 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीँ नितीश राणा ने 46 गेंदों पर 85 रन बनाए.
मैच का स्कोर कार्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 213-4 (20)
कोहली: 100, मोईन: 66
रसेल : 17/1
कोलकाता नाईट राइडर्स: 203-5 (20)
राणा: 85, रसल: 65
स्टेन: 40/2
मैन ऑफ द मैच: विराट कोहली