IPL 2019: आईपीएल 2019 में आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स का अहम मुकाबला है. इस अहम मुकाबले में जो टाम हारी उसकी टूर्नामेंट से छुट्टी हो जाएगी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 52वां मुकाबला आज रात 8 बजे से मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस समय दोनों टीमों के 12 मैचों में 10 अंक है. नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता छठे और पंजाब 7वें पायदान पर है.
आज के मुकाबले के बाद किसी एक टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा, वहीँ दूसरी टीम प्लेऑफ की चौथी टीम बनने की तरफ अपने कदम बढ़ाएगी.
मोहाली में दोनों का सक्सेस रेट बराबर
मोहाली के मैदान पर इन दोनों टीमों का प्रदर्शन बराबरी का रहा है. जो ये बताने के लिए काफी है कि इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर किस तरह के मुकाबले देखने को मिलते है.
इस मैदान पर दोनों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए है. इनमें से दोनों ही टीमें 3-3 मैच जीतने में सफल रही. हालांकि, पंजाब के खिलाफ उन्हीउन्हीं के होम ग्राउंड मोहाली पर कोलकाता ने आखिरी जीत 2017 में दर्ज की थी.
आईपीएल इतिहास में कोलकाता पंजाब पर भारी
आईपीएल के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता की टीम पंजाब पर हमेशा भारी पड़ी है. इन दोनों के बीच अभी तक 24 मुकाबले खेले जा चुके है.
जिसमे से कोलकाता ने 16 जबकि पंजाब ने सिर्फ 8 मुकाबले ही अपने नाम किए है. इस सीजन में दोनों के बीच हुए पहले मैच में भी कोलकाता ने जीत हासिल की थी.
दो वेस्ट इंडियंस के बीच होगी जंग
आज के मैच में 2 कैरेबियाई खिलाडियों पर अपनी-अपनी टीम की जीत का दारोमदार रहेगा. एक तरफ पंजाब के पास क्रिस गेल है, जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते है.
वहीं कोलकाता के पास आंद्रे रसल है, जिन्होंने अब तक इस सीज़न में 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है और अपनी टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई है.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, एंड्रू टाय
कोलकाता नाईट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्रिस लिन, सुनील नारायण, शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, पियूष चावला, संदीप वॉरियर, हैरी गर्नी