IPL 2019: वार्नर की शानदार पारी की बदौलत सनराइज़र्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हरा दिया है. इस हार के बाद पंजाब का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है.
डेविड वॉर्नर की 81 रनों की शानदार पारी की बदौलत सोमवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पंजाब को 45 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम 12 अंको के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने पंजाब के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी.
वॉर्नर का पंजाब के खिलाफ लगातार 8वां अर्धशतक
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों में 81 रनों की ताबतोड़ पारी खेली और एक बार फिर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. वॉर्नर ने साहा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6.2 ओवरों में 78 रनों की साझेदारी की.
साहा के आउट होने के बाद भी वॉर्नर का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपना लगातार 8वां अर्धशतक जड़ दिया. किसी भी एक टीम के खिलाफ लगातार 8 अर्धशतक जड़ने वाले वॉर्नर पहले खिलाड़ी बन गए है.
पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
हैदराबाद के खिलाफ ये मुकाबला हारने के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में पहुँचने की राह मुश्किल हो गई है. पंजाब के पास अब दो मैच बाकी हैं और अभी उसके 10 ही अंक हैं. अगर पंजाब की टीम अपने दोनों मैच जीत भी लेती है तो उनको अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के 10 अंक हैं. इन सभी टीमें को यहाँ से 2 मुकाबले खेलने है. वहीँ दूसरी तरफ हैदराबाद के 12 अंक हो गए है. हैदराबाद को भी अभी 2 मुकाबले खेलने है. ऐसे में अब प्लेऑफ में चौथी टीम की जंग दिलचस्प होने वाली है.
मैच का स्कोर कार्ड
सनराइज़र्स हैदराबाद: 212-6 (20)
वॉर्नर: 81, पांडे: 36
अश्विन: 30/2
किंग्स इलेवन पंजाब: 167-8 (20)
राहुल: 79
खलील: 40/3