आईपीएल 2019 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर में हराया. इस रोमांचक मैच में दोनों टीमों से शानदार खेल दिखाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आईपीएल 12 का 10वां मुकाबला खेला गया.
कोलकाता के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को दिल्ली की टीम ने पूरी टक्कर दी और ये मुकाबला सुपर ओवर तक लेकर गए. इस सीजन का ये पहला सुपर ओवर था.
टॉस हारकर कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम के सामने 186 रनों का लक्षय रखा. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम भी टीम भी 185 रन ही बना सकी.
आईपीएल 12 का पहला सुपर ओवर
दोनों टीमों के साथ इस आईपीएल सीजन का ये पहला सुपर ओवर रहा जहां रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज के आगे दिल्ली की टीम ने बाजी मार ली. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने कोलकाता के सामने 11 रनों का लक्षय रखा. जवाब में कोकलाता की टीम रबाड़ा के सामने 7 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़े: सुपर ओवर में इस तरफ जीती दिल्ली, पूरी रिपोर्ट
एक बार फिर दिखा ‘द रसेल शो’
दिल्ली की धीमी पिच पर भी कोलकाता की टीम ने रसेल की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 185 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया. रसेल ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें इस समय टी-20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्य़ों कहा जाता है. इस मुकाबले में रसेल ने 28 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 4 चौक्के भी निकले. कार्तिक ने भी शानदार फिफ्टी लगाई.
पृथ्वी शॉ को चुना गया ‘मैन ऑफ द मैच’
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली. पिछले 2 मैचों से उनका बल्ला शांत था लेकिन इस मुकाबले में उन्होनें अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. पृथ्वी ने 55 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली. उनके इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑप द मैच अवॉर्ड दिया गया.
मैच का स्कोर कार्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स: 185-8 (20)
रसल:62, कार्तिक: 50
हर्षल पटेल: 40-2
दिल्ली कैपिटल्स: 185-6 (20)
पृथ्वी:99, अय्यर: 43
कुलदीप: 41-2
सुपर ओवर
दिल्ली कैपिटल्स: 10, कोलकाता नाइट राइडर्स: 7