IPL 2019 CSK Vs RCB: आईपीएल 2019 के पहले मुकाबले में चेन्नई ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की पूरी टीम मात्र 70 के स्कोर पर सिमट गई.
2018 की तरह ही आईपीएल की बॉस कही जाने वाली धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज़ में की है. इस सीजन के पहले मुकाबले में धोनी की टीम ने खतरनाक बल्लबाज़ों से सजी बैंगलोर की टीम को मुश्किल पिच पर 70 के स्कोर पर ढेर कर दिया.
71 रन का लक्ष्य पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के लिए भी बल्लेबाजी आसान नहीं रही. छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में चेन्नई ने 17.4 ओवर और 3 विकेट खर्च कर दिए.
चेन्नई स्पिनर्स के आगे फेल हुए आरसीबी के बल्लेबाज
दीपक चहर से गेंदबाज़ी की शुरुआत कराने वाले धोनी ने पारी का दूसरा ओवर की हरभजन सिंह से करवाया. अपने पहले ही ओवर से हरभजन कोहली ब्रिगेड पर भारी पड़ने शुरू हुए. इसके बाद तो चेन्नई के स्पिनर्स का ऐसा जलवा चला कि धाकड़ बल्लेबाजों से सजी बैंगलोर की टीम 17.1 ओवर में 70 के स्कोर पर सिमट गई.
बैंगलोर की तरह से सबसे ज्यादा 29 रन पार्थिव पटेल ने बनाए. चेन्नई की तरफ से हरभजन ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. भज्जी के अलावा ताहिर ने 3, जड़ेजा ने 2 और ब्रावो ने 1 विकेट झटका.
पहले ही मुकाबले में खुली आरसीबी के बल्लेबाजों की पोल
हर साल बैंगलोर की टीम इसी बात को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहती है कि ये टीम विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है. इस बार टीम में कई नयी चेहरों को इसलिए ही मौका दिया गया.
एक बार फिर कोहली और ए बी डिविलियर्स के फ्लॉप होने के बाद पूरी आरसीबी की टीम स्ट्रगल करती नजर आई. ऐसे में कोहली के लिए आने वाले समय में मुश्किलें और बढ़ सकती है.
मैच का स्कोर कार्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 70/10 (17.1 ओवर)
पार्थिव पटेल -29 (35)
भज्जी – 20/3, ताहिर – 9/3
चेन्नई सुपर किंग्स – 71/3 (17.4 ओवर)
रायडू – 28 (42)
चहल – 6/1, सिराज – 5/1