आईपीएल 2019 का पहला मैच चेन्नई और बैंगलोर के बीच शुरू हो चुका है. चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है.
रात 8 बजे आईपीएल 2019 का पहला मुकाबला चेन्नई आर बैंगलोर के बीच शुरू होने वाला है. ये दो टीमें आज से पहले 22 बार आमने-सामने हो चुकी हैं और 14 बार जीत चेन्नई को नसीब हुई है. एम चिदंबरम स्टेडियम में तो बैंगलोर का प्रदर्शन चेन्नई के खिलाफ और खराब हो जाता है. इस मैदान पर बैंगलोर ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी मुकाबला 2008 में जीता था. ये बात कहीं न कहीं कोहली के दिमाग में होगी.
टॉस हो चुका है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. पिच और कंडीशन्स की बात करें तो एक्सपर्ट्स का मानना है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 170 रन बनाने होंगे. चेस करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा.
बैंगलोर की प्लेइंग 11
शिमरॉन हेटमायर बैंगलोर के लिए डेब्यू कर रहे हैं. विराट कोहली ने टॉस के दौरान कहा कि प्लेइंग इलेवन चुनना चुनौती है. अगर मैं टॉस जीतता तो गेंदबाजी करता.
पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमायर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी
चेन्नई की प्लेइंग 11
चेन्नई की टीम इस मैच में तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी है. धोनी दो स्पिनर्स हरभजन सिंह और इमरान ताहिर के साथ मैदान पर उतरे हैं.
अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर