IPL 2019: आईपीएल 12 के शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है. आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर सकते हैं.
आईपीएल के 12वें सीजन के पहले दो हफ़्तों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें इस टूर्नामेंट का आगाज़ करेंगी.
हर साल ये टूर्नामेंट भारतीय युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लेकर आता है. लेकिन दूसरी तरफ आईपीएल का इतिहास ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए भी यादगार रहा है.
शेन वॉटसन, माइक हसी, ब्रेट ली और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ियों ने खुद की प्रतिभा से करोड़ो फैंस का दिल जीता है. वहीं 2019 के आईपीएल सीजन में भी ऑस्ट्रेलिया के 3 गेंदबाज़ अपनी छाप छोड़ सकते है. आइए नज़र डालते है उन गेंदबाज़ों पर.
एंड्रयू टाई
ऑस्ट्रेलिया के टी-20 स्पेशलिस्ट एंड्रयू टाई उन गेंदबाज़ों में से एक है, जो यॉर्कर और नकल बॉल का बेहतरीन इस्तेमाल करते है. 2018 में 31 विकेट झटककर वह टी-20 में सबसे ज़्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज थे. बिग बैश लीग में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.
हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग में उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट हासिल लिए थे. 2018 के आईपीएल सीजन में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले टाई इस साल पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे.
बिली स्टैनलेक
स्टैनलेक ने 2017 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेला था. इसके बाद पिछले आईपीएल सीज़न में बिली को हैदराबाद की टीम ने चुना. बिली को ऑस्ट्रेलिया के सबसे लंबे गेंदबाज़ों में गिना जाता है.
डेथ ओवरों में बिली ज्यादा खतरनाक साबित होते है. टी-20 में उन्होंने 17 मैचों में 25 विकेट झटके है. इस समय बिली खतरनाक फॉर्म में हैं और इस साल आईपीएल के स्टार गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
नाथन कूल्टर नाइल
हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग में कुल्टर नाइल ने 7.45 की इकॉनमी से 13 पारियों में 14 विकेट झटके थे. इसके अलावा नाथन ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य टी-20 गेंदबाज़ है.
कल इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मैच में कूल्टर नाइल ने तीन विकेट झटके थे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 22 वनडे मैचों में 38 और 26 टी-20 मुकाबलों में 30 विकेट झटके है. नाथन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई की तरफ से खेलते हुए की थी.
वहीं इस बार वह बंगलौर की टीम हिस्सा है. आईपीएल 12 में सभी की नज़रे इस गेंदबाज़ पर टिकी रहेंगी.
