Indian Cricket Team 500 wins: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की. ये वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की 500वीं जीत है.
नागपुर में खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया है. इसी के साथ भारत के सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
भारत की जीत में विराट कोहली (116) , विजय शंकर (46 रन और 2 विकेट) और बुमराह ( 2 विकेट) का अहम योगदान रहा. आपको जानकर खुशी होगी कि ये वनडे क्रिकेट में भारत की 5000 जीत है.
वनडे क्रिकेट में 500 जीत दर्ज करने वाली भारत दूसरी टीम बन गई है. भारत से पहले केवल ऑस्ट्रेलिया ही वनडे क्रिकेट में 500 से ज्यादा मैच जीत सकी है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में 558 मैच जीते हैं.
ये हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमें
1. ऑस्ट्रेलिया- 558
2. भारत- 500
3. पाकिस्तान- 479
4. वेस्टइंडीज- 390
5. श्रीलंका- 379
ऑस्ट्रेलिया की टीम 924 वनडे मैच खेल चुकी है. इन 924 मुकाबलों में से कंगारुओं ने 558 मैच जीते हैं, 323 हारे हैं, 43 मैच टाई रहे हैं या कोई परिणाम नहीं आया है.
टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा 963 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें से 500 जीते हैं, 414 हारे हैं, 49 मैच टाई रहे हैं या कोई परिणाम नहीं आया है.
पाकिस्तान ने 907 वनडे मैच खेले हैं. इन 907 मुकाबलों में से पाकिस्तान ने 479 मैच जीते हैं, 401 हारे हैं, 27 मैच टाई रहे हैं या कोई परिणाम नहीं आया है.
वेस्टइंडीज की टीम की बात करें, तो 793 वन मैचों में से उन्होंने 390 जीते हैं, 365 हारे हैं, 38 मैच टाई रहे हैं या कोई परिणाम नहीं आया है.
श्रीलंका ने भी काफी वनडे क्रिकेट खेली है. अपने 832 वनडे मुकाबलों में से श्रीलंका ने 379 जीता हैं, 411 हारे हैं, 42 मैच टाई रहे हैं या कोई परिणाम नहीं आया है.
जीत प्रतिशत की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी है. कंगारुओं ने अपने 63.2% मैच जीता हैं, वहीँ टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 54.65 है.
